दरअसल, यह घटना नोएडा फेस-3 स्थित सेक्टर-121 की क्लियो काउंटी सोसायटी की है। जहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद थप्पड़बाज महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सिक्योरिटी गार्ड के सोसायटी का गेट खोलने में हुई देरी की गुस्ताखी की सजा गुस्से में कार से उतरी महिला ने तड़ातड़ थप्पड़ मार कर दी है। महिला ने 42 सेकंड में 3 थप्पड़ मारे। सिर्फ यही नहीं, वह गार्ड को धमकाती भी नजर आ रही है। इस कारण वहां खड़े उसके साथी गार्ड बचाने की हिम्मत नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें – एक समलैंगिक विवाह से युवतियों का मन नहीं भरा तो हरियाणा की लड़की से रचा ली दूसरी शादी काट डालने की भी दी धमकी इसस थप्पड़बाज महिला का नाम सुतापा दास है, जो टावर बी-2, फ्लैट नंबर 2404 मे रहती है और कॉलेज में लेक्चरर है। गेट खुलने में चंद मिनट की देरी पर महिला आग बबूला हो गई। वह गेट पर तैनात गार्ड सचिन के पास आई और बिना कुछ पूछे ही उसे मारना शुरू कर दिया। सचिन गार्ड का कहना है कि हम आरएफआईडी का काम कर रहे थे। आरएफआईडी पर उनकी गाड़ी का नंबर नहीं आ रहा था। इसके बाद भी मैनुअल करके उनकी गाड़ी अंदर कर दी। इसके बाद भी वह गाड़ी से उतरकर गाली-गलौज करते हुए हमको मारने लगीं। काट डालने की भी धमकी दी। हमने डायल-112 को फोन किया।
यह भी पढ़ें – ट्रेन और स्टेशन के बीच फंसा यात्री तो ASI ने जान पर खेलकर बचाया, यात्रियोंं ने बजाई तालियां चालान के बाद हुई जमानत पीड़ित गार्ड सचिन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो महिला को बुलाया गया। इसके बाद थाने से ही जमानत दे दी गई। फेस-3 थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि गार्ड की शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। महिला का चालान कर दिया गया। महिला की जमानत हो गई थी।