नोएडा

यूपी के हाईटेक शहर में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, फिर आधा दर्जन मिले कोरोना संक्रमित, इतनी हो गई संख्या

गौतमबुद्धनगर जले में मरीजों की संख्या पहुंची 230
6 लोग स्वस्थ होकर पहुंचे अपने-अपने घर

नोएडाMay 13, 2020 / 11:14 am

Iftekhar

 

नोएडा. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को छह और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 230 हो गई है। हालांकि, इस बीच 6 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। जिले में कोरोना को हराने वालों की संख्या 141 हो गई है। इस बीच, एक मरीज की अस्पताल में मौत होने से कुल मृतकों की संख्या तीन हो गई। फिलहाल, जिले के विभिन्न अस्पतालों में 86 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: भूख से बिलखते रहे सैकड़ों मजदूर और आपस में लड़ते रहे पुलिस वाले, ग्रामिणों ने खिलाया खाना

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस आफिसर डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को 57 मरीजों की रिपोर्ट मिली। उनमें 06 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 51 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में नोएडा के सेक्टर-5 के हरौला निवासी 35 वर्षीय पुरुष और 21 वर्षीय युवती, सुरजपुर निवासी 32 साल की महिला, नोएडा के सेक्टर-9 की 35 साल की महिला, नोएडा के सेक्टर-31 निवासी 18 साल का युवक और ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी निवासी 52 साल के व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह दिल की बीमारी से भी पीड़ित थे।

यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने, निजी अस्पताल के गेट पर मिला शव

डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि मंगलवार को स्वस्थ होने के बाद 06 कोविड-19 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनमें ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में इलाज करा रहे 42, 22 और 24 साल के युवक, नोएडा के चाइल्ड पीजीआई में इलाज करा रही 40 और 28 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा चाइल्ड पीजीआई से ही 26 साल के एक युवक को भी डिस्चार्ज किया गया है। डॉ. दोहरे ने बताया कि जिले में कुल 4251 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 230 लोग कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 141 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि 03 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में कुल 86 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 484 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है।

Hindi News / Noida / यूपी के हाईटेक शहर में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, फिर आधा दर्जन मिले कोरोना संक्रमित, इतनी हो गई संख्या

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.