बता दें कि फरमानी नाज ने भले ‘हर हर शंभू’ गाया, पर वे इसकी असली सिंगर नहीं हैं। अभिलिप्सा पांडा ने पहली बार इसे गाया था और जीतू शर्मा ने इसके बोल तैयार किए थे। उसी गाने को रिकॉर्ड कर यूट्यूब चैनल में अपलोड किया। लेकिन ये ही उनके बड़ी समस्या बन गई। जीतू शर्मा ने कहा कि फरमानी नाज के गाने से उन्हें कोई समस्या नहीं है। लेकिन उनको क्रेडिट जरूर देना चाहिए था।
यह भी पढ़े –
सस्ते दामों में फटाफट खरीदें घर, प्राधिकरण विशेष छूट के साथ लाया बड़ा ऑफर, यहां करें आवेदन क्रेडिट नहीं देने पर यूट्ब से गाना हटा हर हर शंभू के लिखने वाले जीतू शर्मा के पास गाने का कॉपी राइट है। वे ओडिशा से ताल्लुक रखते हैं. गरीबी में पले-बढ़े जीतू शर्मा के पिता सब्जी बेचने के पेशे से जुड़े है। उन्होंने कहा कि इस गाने को लिखने में काफी मेहनत की थी, इसलिए वे चाहते थे कि उन्हें गाने का क्रेडिट दिया जाए। लेकिन फरमानी नाज ने नहीं कहीं भी उनको क्रेडिट नहीं दिया। जीतू शर्मा की शिकायत के बाद यूट्यूब ने फरमानी नाज के खिलाफ एक्शन लिया। अब गाना यूट्यूब से हटा दिया गया।