scriptनिकली जिम ट्रेनर जितेंद्र की रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली, हालत नाजुक, देखने पहुंचे ये दिग्गज नेता | Shot out of Gym trainer Jitendra spinal cord senior leaders reached | Patrika News
नोएडा

निकली जिम ट्रेनर जितेंद्र की रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली, हालत नाजुक, देखने पहुंचे ये दिग्गज नेता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आदतन क्रिमिनल हो गई है।

नोएडाFeb 05, 2018 / 10:12 pm

Rahul Chauhan

gym trainer
नोएडा। दरोगा की गोली से घायल पर्थला गांव के रहने वाले जिम ट्रेनर जितेंद्र यादव का डाक्टरों ने ऑपरेशन कर गले के पीछे रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली को निकाल दिया है। लेकिन, उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। उन्हें अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। जितेंद्र के हाथ की उंगलियां कुछ मूवेमेंट तो कर रही हैं, लेकिन अभी वह बेहोशी की हालत में है। लेकिन अब इस मामले ने सियासी रंग लेना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें
नोएडा:

सामने आए जिम ट्रेनर के दोस्‍त, बताई चौंकाने वाली सच्‍चाई- देखें वीडियो

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर , समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जंयत चौधरी ने फोर्टिस अस्पताल में भर्ती जितेंद्र यादव का हाल जाना और इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की और पुलिस के बहाने योगी सरकार पर जोरदार हमला बोला। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर, ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस आदतन क्रिमिनल हो गई है। उन्होंने कहा कि जितेंद्र अपराधी नहीं है और उस पर कोई मुकदमा नहीं है। उन्होंने बीते वर्ष बागपत निवासी सुमित गुर्जर का भी नाम लिया और कहा कि उसे भी पुलिस ने गलत तरीके से एन्काउन्टर में मार डाला। उन्होंने कहा कि पूरे थाने को सस्पेंड किया जाना चाहिए। कोई भी एनकाउन्टर बिना बड़े अधिकारियों की मर्जी के नहीं होता है।
यह भी पढ़ें

पत्रिका असर: जाकिर नाईक की विवादित किताब पढ़ाए जाने के मामले में स्कूल प्रबंधक को नोटिस जारी

राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने भी पीड़ित का हाल जानने के बाद पत्रकारों से कहा कि प्रदेश में पिछले नौ माह में 900 से अधिक एनकाउन्टर किए जा चुके हैं। इस लिहाज से हर दिन 3 से 4 एनकाउन्टर किए जा रहे हैं। इसके बावजूद प्रदेश में अपराधों की बाढ़ आ गई है। उन्होंने कहा कि योगी राज में पुलिस निरंकुश हो गई है और सरकार उसे प्रश्रय दे रही है। वर्दी पहनकर निर्दोष को गोली मारने वाले को हत्यारा ही कहा जाएगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन की जांच पर संदेह जाहिर करते हुए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें

इस शहर में नहीं थम रहा बदमाशों का कहर, PMO कर्मी के घर दिन दहाड़े 8 लाख की लूट

समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक ने इस पूरी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक निर्दोष की हत्या की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ही आरोपी है और जांच भी पुलिस की कर रही है। ऐसे में न्याय मिलना संदिग्ध है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इस बीच, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुंबई से फोन पर पीड़ित परिवार से बातचीत की और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया।

Hindi News / Noida / निकली जिम ट्रेनर जितेंद्र की रीढ़ की हड्डी में फंसी गोली, हालत नाजुक, देखने पहुंचे ये दिग्गज नेता

ट्रेंडिंग वीडियो