scriptरेव पार्टी के आयोजन के मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को सुनाई ये बड़ी सजा! | sho suspended noida expressway rave party | Patrika News
नोएडा

रेव पार्टी के आयोजन के मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को सुनाई ये बड़ी सजा!

पुलिस ने मौके से 192 लड़के-लड़कियों को किया था गिरफ्तार
मौके से बीयर, शराब, तंबाकू, हुक्के, लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामान किया था बरामद
 
 

नोएडाMay 11, 2019 / 11:50 am

virendra sharma

hansraj

रेव पार्टी के आयोजन के मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को सुनाई ये बड़ी सजा

नोएडा. सेक्टर-135 ईको फार्म हाउस में रेव पार्टी के आयोजन के मामले में एसएसपी ने थाना एक्सप्रेस—वे के थानाध्यक्ष को निलबिंत कर दिया है। यह कार्रवाई एसएसपी ने चुनाव आयोग की अनुमति मिल जाने के बाद की है।
यह भी पढ़ेंः 26 साल की बेटी ने बड़े कारोबारी से करा दी अपनी मां की शादी, सच्चाई सामने आने पर सभी रह गए हैरान

बता दें कि गुप्त सूचना पर एसएसपी वैभव कृष्ण ने कोतवाली सेक्टर-39 और सेक्टर-49 की पुलिस के साथ मिलकर फार्म हाउस में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस को शामिल नहीं किया गया था। मौके से 192 लड़के-लड़कियों के अलावा फार्म हाउस मालिक व पांच मुख्य आयोजकों को गिरफ्तार किया था। इनमें गाजियाबाद पुलिस का एक सिपाही और एक पूर्व विधायक का भतीजा भी पकड़ा गया था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में बीयर, शराब, तंबाकू, हुक्के, लैपटॉप व अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। एक्सप्रेस-वे पुलिस की भूमिका को संंदिग्ध मानते हुए एसएसपी ने एसपी सिटी को थाना एक्सप्रेस—वे के थानाध्यक्ष के खिलाफ जांच सौंपी थी। इसके अलावा थानाध्यक्ष हंसराज भदौरिया को संस्पेंड करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति मांगी गई थी। चुनाव आयोग के अनुमोदन के बाद शुक्रवार को एसएसपी वैभव कृष्ण ने हंसराज भदोरिया को संस्पेड कर दिया है।
यह भी पढ़ेंः बिजली का बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं पर हुई एफआईआर, जानिए क्यों

hansraj
जिस्मफरोशी के लिए बुलाई गई थी लड़कियां

पुलिस की जांच मेंं सामने आया है कि रेव पार्टी में जिस्मफरोशी का धंधा भी चल रहा था। मौके से गिरफ्तार 31 महिलाओं में से 6 महिला जिस्मफरोशी के लिए लड़कियां उपलब्ध कराती थीं। बताया गया है कि फार्म हाउस में बने तीन कमरोें को जिस्मफरोशी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। पुलिस की मौके पर पहुंचने की भनक लगते ही आयोजकों ने कमरों से लड़के-लड़कियों को बाहर कर दिया था। रेव पार्टी के अलावा बुक करने के लिए इन कमरों को अलग से पैसे देने पड़ते थे।

Hindi News / Noida / रेव पार्टी के आयोजन के मामले में एसएसपी ने थाना प्रभारी को सुनाई ये बड़ी सजा!

ट्रेंडिंग वीडियो