इसी रैली में उन्होंने यूपी की सभी 80 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने का फैसला किया था। नई पार्टी का रजिस्ट्रेशन होने के बाद सेक्युलर मोर्चा के मेरठ मंडल अध्यक्ष मरगूब त्यागी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है। त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग को रजिस्ट्रेशन के लिए पांच नाम भेजे गए थे, जिनमें एक नाम ये भी था। साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारे सारे राजनीतिक कार्यक्रम सेक्युलर मोर्चा के बैनर तले न होकर प्रगितिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के ही बैनर तले होंगे।
यह भी पढ़ें
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मंत्रिमंडल विस्तार जल्द, ये नाम हैं मंत्री पद की रेस में शामिल!अब हमारी पार्टी का नाम ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया’ होगा। आपको बात दे कि शिवपाल यादव इस समय जसवंतनगर सीट से सपा के विधायक है। सपा से अलग होने के कारणों का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह हमेशा सपा में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ ‘चुगलखोरों और चापलूसों’ की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा।