यह भी पढ़ें
BIG NEWS:’उप मुख्यमंत्री’ की मां यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि यादव ने सीटों के बंटवारे के ऐलान होते ही कहा था कि शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी छोड़ते ही आधूरी हो गई थी। प्रसपा मेरठ मंडल के अध्यक्ष डॉ. मरगूब त्यागी का कहना है कि जो लोकसभा सीट बसपा के खाते में गई हैं, वहां के सपा नेता चुनाव की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में उनकी उम्मीद धूमिल हुई है। ऐसे में सपा नेता दूसरी पाटियों से टिकट के लिए संपर्क कर रहे है। समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नगीना, रामपुर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल और बागपत की सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी। सपा लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, नगीना सीट से चुनाव नहीं लड़ रही है। ऐसे में यूपी में सपा के वोट बैंक पर शिवपाल की नजर टिक गई है। शिवपाल से जुड़े हुए सपा नेता ने कई जिलों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान शिवपाल से टिकट भी मांग रहे है।