नोएडा

सपा की इन सीटों पर टिकी शिवपाल की नजर, तैयार किया यह बड़ा प्लान

—सपा-बसपा गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा हो चुका है
—प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि यादव ने सीटों के बंटवारे के ऐलान होते ही कहा था कि शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी छोड़ते ही आधूरी हो गई थी।

नोएडाFeb 23, 2019 / 12:24 pm

virendra sharma

सपा की इन सीटों पर टिकी शिवपाल की नजर, तैयार किया यह बड़ा प्लान

नोएडा. सपा-बसपा गठबंधन के बाद सीटों का बंटवारा हो चुका है। यूपी में बसपा 38 और सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों के बंटवारे होते ही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी एक्टिव हो गई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया की नजर उन लोकसभा सीटों पर है, जिनपर बसपा अपना प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है। सपा के कई दिग्गज नेता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से टिकट मांग रहे है।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS:’उप मुख्यमंत्री’ की मां यूपी की इस सीट से लड़ेंगी चुनाव!

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चक्रपाणि यादव ने सीटों के बंटवारे के ऐलान होते ही कहा था कि शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी छोड़ते ही आधूरी हो गई थी। प्रसपा मेरठ मंडल के अध्यक्ष डॉ. मरगूब त्यागी का कहना है कि जो लोकसभा सीट बसपा के खाते में गई हैं, वहां के सपा नेता चुनाव की तैयारी कर रहे थे। ऐसे में उनकी उम्मीद धूमिल हुई है।
ऐसे में सपा नेता दूसरी पाटियों से टिकट के लिए संपर्क कर रहे है। समाजवादी पार्टी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में नगीना, रामपुर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, कैराना, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल और बागपत की सीटों पर दूसरे नंबर पर रही थी। सपा लोकसभा चुनाव 2019 में नगीना, बिजनौर, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर, बागपत, नगीना सीट से चुनाव नहीं लड़ रही है। ऐसे में यूपी में सपा के वोट बैंक पर शिवपाल की नजर टिक गई है। शिवपाल से जुड़े हुए सपा नेता ने कई जिलों में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया है। वहीं लोकसभा चुनाव के दौरान शिवपाल से टिकट भी मांग रहे है।
यह भी पढ़ें

कुख्यात अनिल दुजाना पुलिसकर्मियों से मिलकर चला रहा है अपना गैंग, जानिए कैसे

Hindi News / Noida / सपा की इन सीटों पर टिकी शिवपाल की नजर, तैयार किया यह बड़ा प्लान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.