नोएडा हाट में भारत में पाए जाने वाले व्यंजन उपलब्ध होंगे। इसमें लगभग 146 दुकानें बनाई गयी हैं। जिसमें से 25 फूड कोर्ट, 10,000 मीटर का ओपन एरिया के अलावा 50,000 वर्ग मीटर की आर्ट गैलरी है। जहां पर प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। 2000 वर्ग फीट में ऑफिस का स्पेस है। यहां आने वाले लोगों को पार्किंग के लिए परेशानी न हो, इसके लिए 1080 कारों की पार्किंग भी उपलब्ध है। अब इवेंट आयोजन के लिये नोएडावासियों को दिल्ली हाट जाने की जरूरत नहीं होगी।
नोएडा प्राधिकरण की सईओ ने बताया कि नोएडा हाट का पहला इवेंट शिल्प उतसव 21 से 29 दिसम्बर तक आयोजित होगा। नोएडा हाट में हर महीने प्रदर्शनी लगेंगी। इस नोएडा हाट में इंटरनेशनल लेवल के आयोजन भी होंगे। इस इवेंट का थीम शिल्प उत्सव है। दूसरे प्रदेशों से कलाकार और दर्शक आ रहे हैं। जिससे अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलेगा वहीं इस इवेंट 100 से 200 स्टाल्स लगेंगे। इसमें लेजर्स शो भी आयोजित होंगे। आगे भविष्य में प्राधिकरण हर महीने इवेंट आयोजित करेगा जिसमे आर्ट गैलरी और डोरमेट्री और आर्टिजंस से जुड़ी थीम्स भी होंगी।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की इस पहल का काम नोएडा समेत अन्य प्रदेशों से आये कलाकारों को प्लेटफार्म प्रदान करना है। जिससे उनको अपनी प्रतिभा दिखाने पर रोज़गार भी प्राप्त हो सकेगा। हाट में पार्किंग और बहार से आये लोगों की ठहरने की पूरी व्यवस्था की गयी है। आने वाले दिनों में प्राधिकरण अंतरास्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया करेगा। इस बार हाट में गेस्ट श्रीलंका के शिल्पियों की आने की संभावना है।