विपक्ष की तैयारी से बीजेपी में बेचैनी, पटखनी देने के लिए अब बनाई यह रणनीति
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मोदी इस बार भी चुनाव जीत गए तो भीख मांगने को भी रोजगार की श्रेणी में रख देंगे। भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सच कहना अगर बगावत है तो समझ हम भी बागी हैं। नोएडा के सेक्टर—46 स्थित कर्मिशयल ग्राउंड में जन अधिकार यात्रा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल दिल्ली के अंदर 1000 क्लीनिक बना सकते है तो प्रधानमंत्री पूरे देश में ऐसा क्यों नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में हमें ये करने से रोका गया है।भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि कोई बगावत समझता है तो समझे हम भी बागी हैं। उन्होने कहा कि कोई अच्छा कार्य कर रहा है तो उसकी तारीफ करें। अच्छा काम करने का ठेका किसी का नहीं है। शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में आप सरकार की उपलब्धि बेमिसाल है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि देश में परंपरा नहीं है कि दोषी को चौराहे पर खड़ा करके सजा दी जाए। हमारे देश में वोट के माध्यम से उन लोगों को सजा दी जाएगी, मोदी जी देश की जनता नोटबंदी से नहीं उबर पाई तो आपने जीएसटी लागू कर दिया। नोटबंदी के चलते सारे उद्योग चौपट हो गए और आज तक चौपट हैं। जन अधिकार रैली को संबोधित करते हुए कहा कि शत्रुधन सिन्हा तो चुनाव लड़ेंगे। इसमें कोई संशय नहीं है। हालाकि किस पार्टी से लड़ेंगे यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। शुत्रुधन सिन्हा पटना से बीजेपी के बागी सांसद है।