scriptUP में है PAK के पूर्व एयर चीफ की बेगम की बेशुमार संपत्ति, भारत सरकार करने जा रही जब्त! | shatru sampati of nawab family daughter and wife of pak ex air chief | Patrika News
नोएडा

UP में है PAK के पूर्व एयर चीफ की बेगम की बेशुमार संपत्ति, भारत सरकार करने जा रही जब्त!

Highlights:
-पाक के पूर्व चीफ मार्शल अब्दुल रहीम रामपुर के नवाब खानदान के दामाद थे
-उनका निकाह नवाब रजा अली खान की बेटी से हुआ था
-उनकी बेटी शादी के बाद पाकिस्तान चली गईं, जो वर्तमान में अमेरिका के वाशिंगटन में रहती हैं

नोएडाDec 31, 2019 / 04:22 pm

Rahul Chauhan

modi_shah.jpg
नोएडा। उत्तर प्रदेश का रामपुर जिला हमेशा से ही चर्चा में रहा है। कभी रामपुरी छूरी के लिए तो कभी समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व वर्तमान सांसद आजम खान के चलते। अब रामपुर का जिक्र यहां मौजूद पाकिस्तान के पूर्व एयर चीफ मार्शल अब्दुल रहीम खान की पत्नी मेहरुन्निशा की करोड़ों की संपत्ति को लेकर हो रहा है। कारण, अब यह संपत्ति उन्हें नहीं मिल पाएगी और भारत सरकार इसे शत्रु संपत्ति घोषित करने जा रही है।
यह भी पढ़ें

जेई से बना यूपी का सबसे नामी बिल्डर, अब निलाम होंगी लग्जरी गाड़ियां और संपत्ति

हिस्से बंटवारे के हुए आदेश

दरअसल, पाक के पूर्व चीफ मार्शल अब्दुल रहीम रामपुर के नवाब खानदान के दामाद थे। उनका निकाह नवाब रजा अली खान की बेटी से हुआ था। उनकी बेटी शादी के बाद पाकिस्तान चली गईं। जो कि वर्तमान में अमेरिका के वाशिंगटन में रहती हैं। वहीं आज भी रामपुर में नवाब खानदान की बेशुमार संपत्ति मौजूद है। जिसके बंटवारे को लेकर पिछले 45 वर्ष से मुकदमेबाजी चल रही थी। वहीं जब मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा तो संपत्ति के बंटवारे के आदेश जारी हुए। जिसमें 86 वर्षीय मेहरुन्निशा को भी हिस्सेदार बनाया गया है। उनके पति का इंतकाल हो चुका है। जबकि इस संपत्ति में नवाब खानदान के कई ऐसे रिश्तेदार हैं जो विदेशों में रह रहे हैं। इनकी संपत्ति को सरकार कब्जे में ले सकती है।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस अस्पताल में 1 रुपये में होंगे मेडिकल टेस्ट, हजार रुपये में मिलेगी VIP सुविधा, देखें वीडियो

दिसंबर 2020 तक बंटवारे के आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में दिसंबर 2020 तक जिला जज को इस्लामी शरीयत के हिसाब से बंटवारा कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद ही ये तय हो सकेगा कि इस संपत्ति में किसको कितना हिस्सा मिलेगा। इसके लिए जिला जज ने दो अधिवक्ताओं को कमिश्नर भी नियुक्त कर दिया है। जिनमें से एक अधिवक्ता कैलाश अग्रवाल का कहना है कि नवाब खानदान की खासबाग, लक्खी बाग, बेनजीर बाग, नवाब रेलवे स्टेशन समेत अरबों रुपये की संपत्ति रामपुर में मौजूद है। जिसके 16 हिस्सेदार हैं। वहीं 17 वें नंबर पर कस्टोडियन है। वहीं रामपुर के नवाब खानदान से पूर्व सांसद रहीं बेगम नूरबानो का कहना है कि मेहरुन्निशा बेगम शादी के बाद पाकिस्तान चली गईं थीं। अब वह अमेरिका में रहती हैं और एक लंब अर्से से रामपुर नहीं आई हैं।
यह भी पढ़ें

‘मैं आतंकी नहीं’ वाली जैकेट पहनकर पहुंचा ये युवक तो अटक गया 654 करोड़ का बजट

ये बोले जिलाधिकारी

इस मामले में रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि भारत-पाक बंटवारे के समय जो लोग हिदुंस्तान छोड़कर दूसरे देश में चले गए या जो लोग दूसरे देश के नागरिक हो गए हैं। साथ ही उनका कोई भी वारिस यहां नहीं है तो ऐसे लोगों की संपत्ति कस्टोडियन मानी जाएगी। जो भी नवाब खानदान के ऐसे लोग हैं उनकी भी संपत्ति कस्टोडियन में दर्ज होगी।

Hindi News / Noida / UP में है PAK के पूर्व एयर चीफ की बेगम की बेशुमार संपत्ति, भारत सरकार करने जा रही जब्त!

ट्रेंडिंग वीडियो