यह बस रोजाना शाम चार बजे से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से आलमबाग बस टर्मिनल के लिए रवाना होगी। यह बस रेलवे के समय सारणी के अनुसार लेगी। दरअसल में परिवहन विभाग की योजना है कि जिन यात्रियों को शताब्दी ट्रेन में सीट नहीं मिल पाती है। उन्हें सफर की अच्छी सुविधा मुहैया कराई जाए। यह बस शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के अनुसार चलाई गई है। गाजियाबाद डिपो के रीजनल मैनेजर एके सिंह ने बताया कि रेलवे की समय सारणी के अनुसार दिल्ली से बस का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से लखनऊ के बीच 523 किलोमीटर का सफर यह बस तय करेगी। यह शाम चार बजे चलेगी, जबकि 11 बजे लखनऊ पहुंच जाएगी।
यह भी पढ़ें