बकाया बिल के पैसे मांगने पर हुई झड़प
पुलिस ने जानकारी दी कि सोमेंद्र और अमित अवाना भाई हैं और इंटरनेट सेवा का व्यवसाय करते हैं। केबल नेटवर्क भी चलाते हैं। उनका इंटरनेट केबल संजय अवाना के घर के पास से गुजरा है जिसका कनेक्शन संजय ने भी लिया हुआ था। बताया जा रहा है कि अमित संजय के घर केबल ठीक करने और बकाया बिल के पैसे मांगने गए थे तभी विवाद हो गया। इस विवाद के बाद संजय अमित अवाना के घर पहुंचकर हवाई फायरिंग कर दी। इस घटना में कोई हताहत या घायल नहीं हुआ। यह भी पढ़ें