नोएडा

फिल्मों में हीरो बनने के लिए युवक ने खुद लिखी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट, इस गलती से खुल गया राज- देखें वीडियो

मुख्य बातें

बचपन से ही टीवी सीरियल और फिल्मों में अभिनय करने की थी इच्छा
गार्ड की नौकरी से परेशान होकर मुबंई जाने के लिए उठाया यह कदम
दोस्त के रच डाली अपने अपहरण की कहानी, रुपये लेकर मुबंई जाना चाहता था युवक

नोएडाJun 17, 2019 / 02:15 pm

Nitin Sharma

सिक्योरिटी गार्ड ने फिल्मों में हिरो बनने के लिए खुद लिखी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट , इस गलती से खुल गया पूरा राज- देखें वीडियो

नोएडा। फिल्मों और टीवी सीरियल में हीरो बनने के की चाहत में एक सिक्योरिटी गार्ड ने अपने ही अपहरण की स्क्रिप्ट लिखी और अपने घर वालों से 6 लाख रुपये की फिरौती मांग ली, लेकिन उसकी इस गलती से पुलिस के सामने कुछ ही घंटों में उसकी एक्टिंग और स्क्रिप्ट फेल हो गई। परिवार से सूचना मिलते ही पुलिस ने दो टीमें गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने युवक को सेक्टर-22 में उसके दोस्त के घर से मौजमस्ती करते हुए दबोच लिया। पुलिस ने गुमराह करने के आरोप में युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री दौरे के अगले ही दिन निवेशकों का बिल्डर पर फूटा गुस्सा, तपती धूप में किया ये काम- देखें वीडियो

भाई के साथ किराये पर रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है युवक

नोएडा के बहलोलपुर में आरोपी विजय प्रताप अपने बड़े भाई उदय प्रताप सिंह के साथ किराये पर रहता है। विजय गार्ड की नौकरी करता था। शनिवार को अचानक वह लापता हो गया। रविवार सुबह उदय के मोबाइल पर भाई का अपहरण होने का मैसेज आया। मैसेज में उदय का बंधक बना हुआ फोटो भी था। उसे छोडऩे के बदले में 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। उदय ने इस संबंध में थाने में आकर पुलिस को बताया। फिरौती मांगने के मैसेज पर पुलिस के होश उड़ गए। थाना प्रभारी ने टीम बनाकर मामले की गहनता से छानबीन करने के आदेश दिए।

इस बात से नाराज भांजे ने मामा का पीट-पीटकर किया ऐसा हाल- देखें वीडियो

police station

पुलिस ने ऐसे खोल दिया आरोपी युवक के अपहरण का राज

पुलिस की टीमों ने मामले की जांच के साथ सर्विलांस की मदद ली। इस पर विजय की लोकेश सेक्टर-22 स्थित दोस्त के घर की मिली। इस पर पुलिस से उसे मौजमस्ती करते हुए दबोच लिया। डीएसपी ने बताया की पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह गार्ड की नौकरी से परेशान हो गया था ।

व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दबोचा, सभी रह गये हैरान- देखें वीडियो

police officer

बचपन से फिल्म और नाटक में जाने की इच्छा

विजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बचपन से ही उसकी फिल्म और नाटकों में अभिनय करने की इच्छा थी। इसके लिए वह घर पर भी मेहनत करता था। वह मुंबई जाकर टीवी सीरियल में अभिनेता बनना चाहता था। सपने को पूरा करने के लिए उसे मोटी रकम की जरूरत थी। इसलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। घरवालों से 6 लाख रुपये वसूलने की योजना बनाई। खुद के अपहरण की साजिश रच अपने घर वालों से 6 लाख की फिरौती मांगी। विजय ने बताया की पैसे मिलने के बाद वह तीन लाख रुपये खुद पर खर्च करता और शेष रकम काम दिलाने के लिए बिचौलिये को देता। पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है।

Hindi News / Noida / फिल्मों में हीरो बनने के लिए युवक ने खुद लिखी अपने अपहरण की स्क्रिप्ट, इस गलती से खुल गया राज- देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.