भाई के साथ किराये पर रहकर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है युवक
नोएडा के बहलोलपुर में आरोपी विजय प्रताप अपने बड़े भाई उदय प्रताप सिंह के साथ किराये पर रहता है। विजय गार्ड की नौकरी करता था। शनिवार को अचानक वह लापता हो गया। रविवार सुबह उदय के मोबाइल पर भाई का अपहरण होने का मैसेज आया। मैसेज में उदय का बंधक बना हुआ फोटो भी था। उसे छोडऩे के बदले में 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। उदय ने इस संबंध में थाने में आकर पुलिस को बताया। फिरौती मांगने के मैसेज पर पुलिस के होश उड़ गए। थाना प्रभारी ने टीम बनाकर मामले की गहनता से छानबीन करने के आदेश दिए।
इस बात से नाराज भांजे ने मामा का पीट-पीटकर किया ऐसा हाल- देखें वीडियो
पुलिस ने ऐसे खोल दिया आरोपी युवक के अपहरण का राज
पुलिस की टीमों ने मामले की जांच के साथ सर्विलांस की मदद ली। इस पर विजय की लोकेश सेक्टर-22 स्थित दोस्त के घर की मिली। इस पर पुलिस से उसे मौजमस्ती करते हुए दबोच लिया। डीएसपी ने बताया की पूछताछ में विजय ने पुलिस को बताया कि वह गार्ड की नौकरी से परेशान हो गया था ।
बचपन से फिल्म और नाटक में जाने की इच्छा
विजय ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बचपन से ही उसकी फिल्म और नाटकों में अभिनय करने की इच्छा थी। इसके लिए वह घर पर भी मेहनत करता था। वह मुंबई जाकर टीवी सीरियल में अभिनेता बनना चाहता था। सपने को पूरा करने के लिए उसे मोटी रकम की जरूरत थी। इसलिए उसने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली। घरवालों से 6 लाख रुपये वसूलने की योजना बनाई। खुद के अपहरण की साजिश रच अपने घर वालों से 6 लाख की फिरौती मांगी। विजय ने बताया की पैसे मिलने के बाद वह तीन लाख रुपये खुद पर खर्च करता और शेष रकम काम दिलाने के लिए बिचौलिये को देता। पुलिस ने उसे सकुशल बरामद कर लिया है।