नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, उच्च अधिकारियों की अनुमति के बगैर किसी को भी तरह का विरोध प्रदर्शन धरना आदि नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं सार्वजनिक स्थलों पर पूजा-पाठ और नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है। पुलिस का कहना है कि स्कूलों में भी परीक्षा के दौरान कोरोना गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करना होगा। परीक्षा केंद्रों के आसपास लाउडस्पीकर का उपयोग भी पूरी तरह वर्जित होगा। उच्च अधिकारियों की अनुमति के बगैर दुकानदार को भी लाउडस्पीकर या फिर ऐसा कोई उपकरण बेचने या किराए पर देने की अनुमति नहीं है।
यह भी पढ़ें-
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 16 IAS अफसरों के हुए तबादले यूपी में 1587 सक्रिय मरीज उत्तर प्रदेश में भले ही इस बार कोरोना की रफ्तार कम है, लेकिन लगातार कोरोना के केस सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को कुल 269 नए केस सामने आए हैं। जबकि 218 संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ भी हुए हैं। अब प्रदेश में 1587 सक्रिय मरीज हैं।
यह भी पढ़ें-
मुफ्त राशन वितरण को लेकर योगी आदित्यनाथ के स्पष्ट निर्देश, होने वाला है बड़ा बदलाव नोएडा में फिर मिले 117 नए मरीज ताजा रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा में 117, गाजियाबाद में 55, लखनऊ में 26 और आगरा में 15 नए केस मिले हैं। जबकि अन्य जिलों में 10 से कम केस मिले हैं। चंदौली जिले में एक मरीज की मौत हुई है।