यह भी पढ़ें
कार चोरी होने पर कुमार विश्वास ने दिया बड़ा बयान, सुनकर चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
जिला पुलिस मुख्यालय उपायुक्त नितिन तिवारी ने बताया कि जिले धारा 144 लगाने का निर्णय शनिवार रात को ही लिया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार से ही बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े इसको देखते हुए ही यह फैसला लिया गया है। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील भी की है। डीसीपी ने बताया कि धारा 144 अगले दो माह तक जारी रह सकती है, क्योंकि बोर्ड परीक्षा भी दो माह तक ही चलेंगी। वहीं, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आशुतोष द्विवेदी का कहना है कि असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए यह फैसला लिया गया है। असामाजिक तत्वों की पूर्व में पहचान करना मुश्किल होता है, इसलिए उन्हें भी मौका नहीं दिया जा सकता। फैसले में यह भी कहा गया है कि धारा 144 परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों, अंतिम संस्कार, शादी समारोह या किसी धार्मिक सभा पर लागू नहीं होगी। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान बगैर अनुमति लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर भी प्रतिबंध होगा।