नोएडा

School Holiday 2024: बच्चों की बल्ले-बल्ले! 23 नवंबर तक इन जिलों में बंद रहेंगे सारे स्कूल, जानें क्या है वजह

School Holiday 2024: उत्तर प्रदेश के इन जिलों में 23 नवंबर तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण।

नोएडाNov 20, 2024 / 11:22 am

Swati Tiwari

School Holiday 2024:  नोएडा में खराब एयर क्वालिटी की वजह से लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन के दिशा-निर्देश के मुताबिक 12वीं तक के सभी तरह के स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। 23 नवंबर तक सभी स्कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेस चलेंगी। 23 नवंबर के बाद फिर से स्थितियों को देखकर आगे का फैसला लिया जाएगा। नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि कितने दिनों तक इन जिलों में छुट्टी रहेगी। 

इतने दिनों तक स्कूलों की छुट्टी 

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रैप 4 के लागू होने के बाद सभी क्लासेस अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। 
यह भी पढ़ें

इस जिले में आज से सभी स्कूल तीन दिन तक रहेंगे बंद, ऑनलाइन होगी पढ़ाई 

वायू प्रदूषण से होती है गंभीर बीमारियां

दिल्ली और उत्तर भारत में इस प्रदूषण के कारण काफी दिक्कत हो रही है। लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। क्या आप जानते हैं कि ये प्रदूषण न सिर्फ आपके फेफड़ों को बल्कि इससे दिल को भी काफी खतरा रहता है। वायु प्रदूषण के कारण हवा में हानिकारक कण, जैसे 2.5 PM पार्टिकुलेट, केमिकल और गैस हमारे शरीर में प्रवेश कर अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। वायु प्रदूषण फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Noida / School Holiday 2024: बच्चों की बल्ले-बल्ले! 23 नवंबर तक इन जिलों में बंद रहेंगे सारे स्कूल, जानें क्या है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.