एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा 2018 चार बार स्लॉट में आयोजित की गई थी, यानी सुबह और शाम के दो-दो सत्र में। यह परीक्षा कुल 2000 रिक्ति पदों के लिए आयोजित की गई थी। जिसके का आज रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों स्टेप बाय स्टेप जा कर चेक कर सकते हैं।
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। – इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट सुरक्षीत रखे लें।
जैसे-जैसे रिजल्ट आउट होने का समय पास आ रहा है परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की धड़कने तेज होती जा रही हैं। आपको बता दें की इस परीक्षा में उन अभ्यर्थियों के परिणाम आएंगे जिन्होंने SBI प्री 2018 की परीक्षा दे चुके हों। इस संबंध में नोएडा में कोचिंग संस्थान के कुछ छात्रों ने बातचीत के दौरान बताया कि रिजल्ट 20 अगस्त को जारी होना था लेकिन नहीं हुआ। उम्मीद है कि आज परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। जिसके बाद वे इंटरव्यू की तैयारी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में पास लोगों को 24 सितंबर से 12 अक्टूबर के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। वहीं इंटरव्यू के बाद पीओ का फाइनल रिजल्ट 1 नवंबर को जारी किया जाएगा।