scriptSBI PO Mains result 2018: इस दिन घोषित हो सकता है रिजल्ट, एेसे देखें | SBI PO Mains result 2018 check on sbi.co.in result website | Patrika News
नोएडा

SBI PO Mains result 2018: इस दिन घोषित हो सकता है रिजल्ट, एेसे देखें

भारतीय स्टेट बैंक में निकली थी बंपर भर्ती।रिजल्ट के बाद इस दिन हो सकता है इटरव्यू

नोएडाAug 21, 2018 / 04:45 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

SBI PO Mains result 2018: इस दिन घोषित हो सकता है रिजल्ट एेसे देखें

नोएडा।भारतीय स्टेट बैंक में निकली प्रोबेशनरी अफसर की बंपर भर्तियों के PO Mains Examमेन्स एग्जाम होने के बाद प्रतिभागियों काे इसके PO Mains result रिजल्ट का इंतजार हैं।एेसे में उनका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। इसकी वजह state bank of indiaभारतीय स्टेट बैंक द्वारा इस हफ्ते में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी करना है।sbi po mains result एसबीआई पीओ मेन्स का रिजल्ट एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है। इसका रिजल्ट आप यहां से भी देख सकत है।

यह भी पढ़ें

RRB Admit Card 2018: रेलवे की भर्ती परीक्षा के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

यहां देख सकते है अपना रिजल्ट

state bank of india भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीआे मेन्स का रिजल्ट घोषित होने के बाद प्रतिभागी अपना रिजल्ट एसबीआर्इ की वेबसाइट से देख सकते है। इसके लिए www SBI i.co.in पर जाकर क्लिक कर रिजल्ट का सेक्शन खुलने पर आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वहीं बता दें कि बैंक पीआे का यह एग्जाम सिर्फ उन्हीं लोगों ने दिया था। जिन्होंने प्रीलिम्स क्वाॅलिफार्इ किया था। यह एग्जाम आॅनलाइन हुए थे।वहीं Prelims sbi exam प्रीलिम्स जुलार्इ तो मेन्स चार अगस्त से लेकर 20 अगस्त के बीच संपन्न हुए थे।

यह भी पढ़ें

जानिए पीएम मोदी के नाले की गैस से चाय बनाने वाली बात में कितनी है सच्चार्इ, इन युवकों ने किया साबित

रिजल्ट आने के इतने दिन बाद होगा sbi bank po interview इटरव्यू

वहीं मेन्स परीक्षा क्वालिफार्इ करने वाले प्रतिभागियों का इंटरव्यू लिया जाएगा।जानकारी के अनुसार यह इंटरव्यू 24 सितंबर से लेकर एक नवंबर के बीच आयोजित होंगे।इसमें क्लियर करने वालों को बैंक की बाकी प्रक्रियाआें के बाद ज्वाइनिंग लेटर दिए जा सकते है।हालांकि इसमें अभी समय लग सकता है। इसकी वजह अभी तक मेन्स का रिजल्ट अब तक घोषित न होना है।जिसे जल्द ही घाेषित कर आगे की प्रक्रियाआें की शुरूआत होगी। वहीं बता दें कि यह पीआे परीक्षा 2000 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए ली गर्इ है।

Hindi News / Noida / SBI PO Mains result 2018: इस दिन घोषित हो सकता है रिजल्ट, एेसे देखें

ट्रेंडिंग वीडियो