नोएडा

SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: इस बार क्लर्क के लिए इतना जाएगा कट ऑफ, SC / ST के लिए राहत

SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए यहां अनुमानित कट ऑफ दिए गए हैं।

नोएडाAug 23, 2018 / 03:22 pm

Ashutosh Pathak

SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: इस बार क्लर्क के लिए इतना जाएगा कट ऑफ, SC / ST के लिए राहत

नोएडा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 5 अगस्त को जूनियर एसोसिएट परीक्षा की परीक्षा आयोजित की थी। एसबीआई क्लर्क मेन्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। परीक्षा की पहली शिफ्ट 9:00 बजे से शाम 11:40 बजे के बीच आयोजित की गई थी, जबकि दूसरी शिफ्ट उसी दिन 2:00 बजे से शाम 4:40 बजे तक आयोजित की गई थी। अब परीक्षा के बाद परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को कट ऑफ का इंतजार है। हालांकि, जिन उम्मीदवारों ने इस सवाल का गलत जवाब दिया है, उनके एक चौथाई मार्क्स कट जाएंगा।
ये भी पढ़ें : SBI PO Result 2018: बस थोड़ी देर में जारी होगा PO Mains का रिजल्ट, परीक्षार्थी यहां देखें सबसे पहले परिणाम

इस साल, पेपर में 190 प्रश्न पूछे गए थे और उम्मीदवारों को केवल 160 मिनट में प्रश्न पत्र हल करना था। यदि आप एसबीआई क्लर्क परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं और कट ऑफ की प्रतीक्षा कर रहे हैं तो हम आपको इस वर्ष अपेक्षित कट ऑफ देने के लिए यहां हैं। अनुमानित कट ऑफ को देखने से पहले, आइए उन प्रश्नों पर नज़र डालें जो आपने जूनियर एसोसिएट मेन परीक्षा में अपने उत्तरों के साथ सामना किया है।
1. Which countries will host the 2026 FIFA World Cup?

2.LIC share bought by which of the following bank?
3. On which date, Statistics day is celebrated?
4. What is the theme of 2018 World Environment Day?
5. What is the Full form of COMCASA?

क्रम कैटेगरी अपेक्षित कट ऑफ

1. General 95-105

2. OBC 85-95
3. SC 70-80
4. ST 60-70

ये भी पढ़ें : UPSC Recruitment 2018: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर भर्ती, वेतन भी 7 वें वेतन आयोग तहत
एसबीआई क्लर्क मेन परीक्षा का ये कट ऑफ पिछले कई सालों के प्रश्नों और उनके कट ऑफ के बाद अनुमानत: दिए गए हैं। इस संबंध में गाजियबाद के एक परीक्षार्थी शरद अलग-अलग सेक्शन के आधार पर सामान्य / वित्तीय जागरूकता में पिछले 3-4 महीनों के बैंकिंग जागरूकता, वित्तीय जागरूकता और वर्तमान मामलों से अधिकांश प्रश्न पूछे गए थे। जबकि सामान्य अंग्रेजी के प्रश्न मध्यम स्तर के थे।

ये भी पढ़ें : Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

एप्टीट्यूड में पूछे गए कुछ सवाल काफी समय लेने वाले और काउंटिंग करने वाले थे। जिसकी वजह से थोड़ी मुश्किल हुई। वहीं रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता में पूछे गए सवाल काफी बड़े और कठिन थे। हालाकि कंप्यूटर Aptitude से कोई प्रश्न नहीं थे और syllogism यानी भारतीय न्याय या विधि से कोई सवाल नहीं पूछा गया।

Hindi News / Noida / SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: इस बार क्लर्क के लिए इतना जाएगा कट ऑफ, SC / ST के लिए राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.