दरअसल नोएडा के सेक्टर 25 के एल ब्लाक में हुई ज्वैलरी की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस उस घर में काम करने वाली मेड और सुनार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गया माल 8 जोड़ी, सोने की एक मांग का टीका, एक डायमंड का कंगना, डायमंड की अंगूठी को बरामद किया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मेड और उससे गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार जेल भेज दिया किया है।
ये भी पढ़ें : BREAKING: शामली मदरसे में छापेमारी से मचा हड़कंप, पुलिस रेड में 4 विदेशी नागरिक समेत सात गिरफ्तार
सेक्टर 25 के एल ब्लाक निवासी रीती बिस्ट ने घर में अपने हीरे और सोने के जेवरात सुरक्षित रखने के लिए अलमारी या लॉकर की जगह जूते के रैक को चुना। महिला और उसके पति कामकाजी हैं और उन्हें डर था कि खाली घर में अगर चोरी या कोई अन्य वारदात हुई तो चोर जूते के रैक को हाथ नहीं लगाएंगे। उनकी यह चालाकी काम नहीं आई। महिला के घर में काम करने वाली मेड पिंकी ने ही गहने और जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। पिंकी मेड के रूप में रीती बिस्ट पांच साल से काम कर रही थी। जब वह अचानक काम छोड़ कर चली गई तब रीति को शंक हुआ। जूते के रैक खंगाले तो गहने नहीं मिले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घरेलू सहायिका और उससे गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है।
सेक्टर 25 के एल ब्लाक निवासी रीती बिस्ट ने घर में अपने हीरे और सोने के जेवरात सुरक्षित रखने के लिए अलमारी या लॉकर की जगह जूते के रैक को चुना। महिला और उसके पति कामकाजी हैं और उन्हें डर था कि खाली घर में अगर चोरी या कोई अन्य वारदात हुई तो चोर जूते के रैक को हाथ नहीं लगाएंगे। उनकी यह चालाकी काम नहीं आई। महिला के घर में काम करने वाली मेड पिंकी ने ही गहने और जेवरात पर हाथ साफ कर दिए। पिंकी मेड के रूप में रीती बिस्ट पांच साल से काम कर रही थी। जब वह अचानक काम छोड़ कर चली गई तब रीति को शंक हुआ। जूते के रैक खंगाले तो गहने नहीं मिले। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घरेलू सहायिका और उससे गहने खरीदने वाले सुनार को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी विनीत जयसवाल ने बताया की पिंकी ने सारा सामान हरौला के जगदंबा ज्वैलर्स को बेच दिया था। ज्वेलर नरेश शर्मा ने पिंकी से औने-पौने दाम पर सारे गहने खरीदे थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाही की जिसके कारण सुनार सोने को गला नहीं पाया था पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया है। नरेश के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।