दुनिया की दो सबसे प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच महामुकाबला हुआ था। दोनों ही टीमों की जीत को लेकर जहां दोनों देशों के खेल प्रेमियों का उत्साह सातवें आसमान पर है। वहीँ इस पूरे मैच पर निगाहें देश के साथ दुनिया भर के सटोरियों की भी होती हैं। किसी भी टीम से ज्यादा भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर सट्टा लगता है। एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान न सिर्फ जीत बल्कि खिलाडियों के चयन से लेकर बैटिंग क्रम और बोलिंग और फील्डिंग तक पर बुकी ने सट्टा लगाया। जानकारों की माने तो मैच के दौरान करोड़ों रुपयों का सट्टा लगाया गया। एक बुकी ने बताया कि सबसे ज्यादा सट्टा भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान लगता है।
सट्टा को लेकर एक तरफ जहां सटोरियों एक्टिव रहे। ग्रेटर नोएडा के दादरी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच पर सट्टा लगा। सटोरियों की माने तो मैच के दौरान टॉस से लेकर हार—जीत तक सट्टा लगाया गया था। पुलिस का कहना है कि सटोरियों पर पूरी नजर रखी जा रही है। मामला सामने आने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। उन्हें जेल भेजा जाता है।
बढ़ रहा है कारोबार ऑनलाइन सट्टे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। यह वेस्ट यूपी में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। यहां के मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत कई जिलों में खेला जा रहा है। आरोप है कि यह कारोबार पुलिस की सरपरस्ती में चल रहा है। मेरठ के टीपीनगर थाना पुलिस ने अगस्त माह में वेदव्यासपुरी कालोनी में छापा मारकर ऑनलाइन कैसिनो का भंड़ाफोड़ किया था। मौके से पुलिस ने कैसिनो में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 11 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोग बड़े घरों से भी हैं। इनके पास से पुलिस ने 18 मोबाइल, 12 कंप्यूटर, आठ बाइक, 30 हजार रुपये बरामद किए हैं। सभी पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।