नोएडा

लखनऊ में हुई भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई से मारपीट की शिकायत, इन पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

मुजफ्फरनगर के खतौली थाने की पुलिस पर लगा था सरधना विधायक संगीत सोम के भाई से मारपीट का आरोप

नोएडाSep 22, 2018 / 11:06 am

sharad asthana

लखनऊ में हुई भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई से मारपीट की शिकायत, इन पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

नोएडा। मुजफ्फरगनर के थाना खतौली में भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में आरोपी थाना प्रभारी को पहले ही लाइन हाजिर किया जा चुका है। अब यह मामला लखनऊ तक पहुंच गया है, जिसके बाद कुछ और पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें

भाजपा विधायक संगीत सोम के सगे भाई काे पुलिसवालों ने थाने में पीटा, फिर एसएसपी पहुंच गए विधायक के घर और…

खतौली थाने में विधायक के भाई से मारपीट का लगा था आरोप

आपको बता दें क‍ि गुरुवार शाम को मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई गौरव खतौली थाने पहुंचे थे। वह पड़ोस में हुए झगड़े के मामले में वहां गए थे। आरोप है क‍ि वहां उनके साथ अभद्रता की गई। इस दौरान थाना प्रभारी द्वारा उनसे मारपीट करने के भी आरोप लगे। यह भी कहा गया कि थाना प्रभारी के साथ में कुछ और पुलिसकर्मियों ने भी उनसे मारपीट की है। इसके बाद भाजपाइयों ने थाने में जमकर हंगामा किया था। मामला पता चलते ही एसएसपी और सीओ भी थाने पहुंच गए थे। बताया तो यह भी गया कि मामला बढ़ता देख एसएसपी रात में ही विधायक संगीत सोम के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की थी। इसके बाद आरोपी थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद को वहां से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया गया था। साथ ही सीओ राजीव सिंह को मामले की जांच की जिम्‍मेदारी सौंप दी गई थी।
यह भी पढ़ें

भाजपा के इस फायर ब्रांड विधायक के सगे भाई को थाने में पुलिसवालों ने पीटा- देखें वीडियो

भाजपा आलकमान तक पहुंचा मामला

बताया जा रहा है क‍ि संगीत साेम के भाई से मारपीट का यह मामला अब लखनऊ तक पहुंच गया है। विधायक संगीत सोम ने इस मामले से भाजपा आलाकमान को भी अवगत कराया है। इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि बाकी आरोपी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की जा सकती है। विधायक के भाई सागर सोम का कहना है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कराई जाएगी। वहीं, सीओ ने कोतवाली की सीसीटीवी फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है क‍ि इसके बाद जल्‍द ही दो सिपाहियों पर गाज गिर सकती है।
देखें वीडियो: योगी सरकार की बढ़ी मुश्किलें,आरक्षण न मिलने पर जाट विधायक ने दी इस्तीफे की धमकी

Hindi News / Noida / लखनऊ में हुई भाजपा विधायक संगीत सोम के भाई से मारपीट की शिकायत, इन पुलिसकर्मियों पर हो सकती है कार्रवाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.