सपना चौधरी की आने वाली फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ के कुछ सीन भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। पर्द पर उनकी फिल्म “दोस्ती के साइड इफैक्ट्स” का ट्रेलर वीडियो रिलीज हो गया है। पहली बार सपना चौधरी एक्शन रोल प्ले का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसमें सपना एक आईपीएस अफसर का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में सपना के अलावा जुबैर के. खान, विक्रांत आनंद, अंजू जाधव, साई भलाल और नील मोटवानी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
पहली बार सपना चौधरी का एक्शन अवतार में दिखाई दे रही है। यह फोटो तेजी के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभी तक फैन्स सपना को स्टेज पर डांस करते व फिल्मों में आइटम सॉग में देखते रहे है। यह फिल्म 4 दोस्तों के इर्द गिर्द घूमती है। कॉलेज के दिनों में अलग-अलग क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देखते हैं और समय के साथ अलग हो जाते हैं। फिल्म में सपना चौधरी एक आईपीएस अफसर बन जाती हैं। दूसरा राजनीति और तीसरा बिजनेस लाइन में उनका दोस्त चला जाता है।