यह भी पढ़ें
हुबली और शिमला के लिए यूपी के इस जिले से आप को जल्द मिलेंगी फ्लाइट, तैयारी हुई पूरी
नोएडा में UPSC Exam की तैयारी कराने वाले प्रोफेसर शिवकांत शर्मा बताते हैं कि UPSC एग्जाम पास कर रैंक के हिसाब से परीक्षार्थियों को पोस्ट मिलती है। IAS (Indian Administrative Service) रैंक में सबसे आगे हैं, दूसरे पर IFS (Indian Foreign Service) और IPS (Indian Police Service) तीसरे पर है। आईएएस ही डीएम बनता है, आईएफएस किसी भी देश का उचायुक्त नियुक्त होता है, जबकि एसएसपी एक आईपीएस ही बन सकता है। प्रोफेसर बताते हैं कि आईएएस न केवल जिलों और विभागों के हेड होते हैं, बल्कि सरकार में कैबिनेट सेक्रेटरी भी बन जाते हैं। वहीं आईपीएस को पुलिस डिपार्टमेंट में सबसे ऊंचा पद मिलता है। एक आईपीएस अधिकारी एसपी, एसएसपी, डीआईजी, आईजी और डीजीपी रैंक तक जा सकता है।
यह भी पढ़ें
प्रदूषण बढ़ा तो कुत्तों ने 50 लोगों को काटा, जानिए क्यों
जानिए, क्या है IAS-IPS में क्या है अंतर IPS अधिकारी अपनी ड्यूटी के दौरान हमेशा वर्दी में रहते हैं, जबकि IAS पर ऐसी कोई पाबंदी नहीं होती है। वहीं आईएएस के लिए कोई वर्दी निर्धारित नहीं है। इसके साथ ही आईएएस के साथ बॉडीगार्ड के रूप में एक व्यक्ति हर वक्त साथ रहता है, जबकि आईपीएस अधिकारी के साथ पूरी पुलिस फोर्स रहती है। इनके अलावा आईएएस अधिकारी पर जिले में प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने का जिम्मा होता है और आईपीएस अधिकारी पर कानून व्यवस्था का। ये है IAS और IPS की सैलरी बता दें कि जैसा की रैंक से ही प्रतीत हो जाता है कि आईएएस का पद ऊंचा होता है तो सैलरी भी आईएएस की आईपीएस के मुकाबले अधिक होती है। प्रोफेसर के मुताबिक सातवें पे कमीशन के तहत आईएएस की सैलरी 56,100-2.5 लाख रुपये प्रति माह होती है, जबकि आईपीएस की सैलरी 56,100-2,25,000 रुपये प्रति माह होती है।