नोएडा

पहलः नोएडा के साईं मंदिर में नए साल पर नहीं बंटा प्रसाद, भक्तों को मिला यह तोहफा

नोएडा सेक्टर-40 के साई मंदिर में पर्यावरण को बचाने की अनोखी पहल

नोएडाJan 01, 2018 / 02:59 pm

Iftekhar

नोएडा. नए साल पर कई लोग नर्इ पहल शुरू करते हैं। इसी कड़ी में हार्इटेक शहर नोएडा के सेक्टर-40 स्थित सार्इं मंदिर में भी एक ऐसी पहल शुरू की गर्इ है, जा पर्यावरण को बचाने में अहम योगदान कर सकता है। इस पहल के तहत सार्इं मंदिर ने तय किया है कि न्यू र्इयर पर मंदिर में प्रसाद नहीं बांटा जाएंगा। यह सुनकर आपको अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन प्रसाद की जगह मंदिर से मिलने वाली चीज भी हर किसी के स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बहुत लाभदायक है। खबर में जानिए प्रसाद की जगह मंदिर में दर्शन के बाद क्या मिलेंगा भक्तों को उपहार।

आज प्रसाद में मंदिर की जगह मिलेगा यह
साल के पहले दिन सभी लोग अपने अपने तरीके से न्यू र्इयर मनाने में जुटे हैं। एेसे में माॅल हो या मंदिर। आज के दिन लोग मंदिर में भी पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए सेक्टर-40 स्थित सार्इं मंदिर समिति ने न्यू र्इयर के दिन यानी सोमवार को मंदिर में आने वाले भक्तों को प्रसाद देने की जगह पौधे देने का फैसला लिया। इसी के तहत सार्इं बाबा के दर्शन कर लौट रहे भक्तों को प्रसाद की जगह अलग अलग पौधे दिए गए।
 

Noida sai mandir
पर्यावरण को बचाए रखने और शुद्ध रखने के लिए लिया यह निर्णय
सेक्टर-40 स्थित सार्इं मंदिर के एडमिन विजय कुमार ने बताया कि इन दिनों गंदी हवा आैर बढ़ते प्रदूषण से सभी शहरवासी परेशान हैं। एेसे में ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा घरों तक पौधे पहुंचाने से हवा को शुद्ध करने, सभी के स्वास्थ्य को सुगम बनाने आैर पर्यावरण को बचाए रखने के लिए मंदिर समिति पदाधिकारियों ने यह फैसला लिया। इस पर अमल करते हुए सुबह से शाम तक मंदिर में सार्इं बाबा के दर्शन करने आने वाले सभी भक्तों को प्रसाद की जगह अलग-अलग पौधे दिए गए। इनमें तुलसी से लेकर हवा को शुद्ध करने में अहम माने जाने वाले अन्य पौधे भी शामिल हैं।

Hindi News / Noida / पहलः नोएडा के साईं मंदिर में नए साल पर नहीं बंटा प्रसाद, भक्तों को मिला यह तोहफा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.