
नोएडा। यूपी का सहारनपुर जिला उत्तराखंड में शामिल हो सकता है। उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इशारों-इशारों में यह संकेत दिए हैं। सहारनपुर में बालाजी धाम मंदिर के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे त्रिवेंद्र रावतन ने कहा कि सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल कर उन्हें काफी खुशी होगी। इसको उत्तराखंड में शामिल करने की मांग बरसो पुरानी हैं। सहारनपुर से उत्तराखंड के सामाजिक और व्यवसायिक रिश्ते हैं।
बंटवारे के बाद से कवायद है जारी
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि सहारनपुर को उत्तराखंड में शामिल किए जाने की कवायद जारी है। जब उत्तराखंड बना था तब भी सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाना चाहते थे, लेकिन तब यह नहीं हो सका था। उसी समय से सहारनपुर को उत्तराखंड में मिलाने की मांग चली आ रही है। इसके संबंध में चैंबर ऑफ कॉमर्स की रिपोर्ट आनी है, इस रिपोर्ट के अनुसार जो निर्णय होगा वह मान्य होगा।
चार हिस्सों में बांटने की मांग
तीन महीने पहले भी उड़ा था हवा
तीन माह पहले भी सोशल मीडिया पर वेस्ट यूपी के जिलों के हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में शामिल करने के मैसेज वायरल हुआ था। तब इसकी गूंज लखनऊ में सीएम ऑफिस तक पहुंची थी, मैसेज को सही नहीं होने की दलील दिए जाने से मामला शांत हो गया था। अब सीएम उतराखंड के बयान से एक बार फिर सियासत गरम हो गई है। वहीं, कई राजनीतिकार इसके पीछे बीजेपी की खास रणनीति बता रहे हैं। दरअसल, वेस्ट यूपी में कुछ जिलों को अलग दूसरे प्रदेश में जोड़ दिया जाएगा तब एसपी, बीएसपी और आरएलडी को बड़ा झटका लगेगा। क्योंकि, सहानरपुर और बिजनौर में बीएसपी सबसे ज्यादा मजबूत हैं। बहरहाल, सीएम के इस संकेत ने एक बार फिर मुद्दे को नई हवा दे दी है। अब देखने वाली बात यह होगी यूपी सरकार इस पर क्या स्टैंड लेती है।
Updated on:
20 Feb 2018 06:10 pm
Published on:
20 Feb 2018 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
