नोएडा

इस राष्ट्रीय पर्व पर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कहा-इन जगहों पर जाने से बचें छात्र, देखें वीडियो

26 जनवरी को देखते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है।

नोएडाJan 22, 2019 / 04:00 pm

virendra sharma

इस राष्ट्रीय पर्व पर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कहा-इन जगहों पर जाने से बचें छात्र

देवबंद. 26 जनवरी को देखते हुए प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों के बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। देवबंद स्थित इस्लामिक संस्था ने फतवा जारी कर छात्रों को गणतंत्र दिवस पर बाहर न निकलने की सलाह दी है। संस्थान परिसर में रहें और ट्रेन में सफर न करने की बात भी कहीं है। दारुल उलूम की तरफ से संस्था के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्‍पा किया गया है। नसीहत दी है कि अगर यात्रा करनी जरूरी है तो किसी भी व्‍यक्ति से बहस न करें और काम खत्‍म होने के बाद फौरन वापस लाट आएं।
यह भी पढ़ें

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर जल्द केंद्र सरकार ले सकती है यह बड़ा फैसला, देखें वीडियो

विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद के हॉस्टल के मुख्य द्वार पर नोटिस चसपा किया गया है। विभाग के प्रभारी मौलवी मुनीर के हस्ताक्षर युक्त नोटिस में मदरसा छात्रों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि Republic Day के मौके पर छात्र घूमने के लिए निकल जाते है। सफर के दौरान चेकिंग होती है। ऐसे में मानसिक उत्पीड़न किया जाता है, जिसके चलते डर और खौफ का माहौल बन जाता है। ऐसे में किसी भी विवादित परिस्थिति से बचने के लिए छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जरूरत के बगैर यात्रा करने से बचें। अगर जरुरी हो तो सफर करें और इस दौरान किसी से बहस करने से बचें। काम पूरा होने पर जल्द ही वापस लौट आएं।
दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों के लिए जो अडवाइजरी जारी की है, उसका समर्थन करते हुए देवबंदी आलिम मुफ्ती अशद कासमी ने कहा कि 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद में तलबाओं की छुट्टी हो जाती है। छुट्टी होने के बाद में अक्सर छात्र दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते है, उसको देखते हुए दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों को हिदायत दी है कि ऐसे मौके पर कहीं सफर न करें। अगर किसी को जरूरत है तो सफर के बाद फौरन दारुल उलूम देवबंद का रुख करें। ऐसे मौके पर चेकिंग होती है और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।
यह भी पढ़ें

अब चार्ट बनने के बाद भी ऐसे कंफर्म हो जाएगी Waiting Ticket

 

Hindi News / Noida / इस राष्ट्रीय पर्व पर दारुल उलूम देवबंद ने जारी किया फतवा, कहा-इन जगहों पर जाने से बचें छात्र, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.