विश्व प्रसिद्ध इस्लामिक शिक्षण संस्था दारुल उलूम देवबंद के हॉस्टल के मुख्य द्वार पर नोटिस चसपा किया गया है। विभाग के प्रभारी मौलवी मुनीर के हस्ताक्षर युक्त नोटिस में मदरसा छात्रों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि Republic Day के मौके पर छात्र घूमने के लिए निकल जाते है। सफर के दौरान चेकिंग होती है। ऐसे में मानसिक उत्पीड़न किया जाता है, जिसके चलते डर और खौफ का माहौल बन जाता है। ऐसे में किसी भी विवादित परिस्थिति से बचने के लिए छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जरूरत के बगैर यात्रा करने से बचें। अगर जरुरी हो तो सफर करें और इस दौरान किसी से बहस करने से बचें। काम पूरा होने पर जल्द ही वापस लौट आएं।
दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों के लिए जो अडवाइजरी जारी की है, उसका समर्थन करते हुए देवबंदी आलिम मुफ्ती अशद कासमी ने कहा कि 26 जनवरी के मौके पर तिरंगा फहराने के बाद में तलबाओं की छुट्टी हो जाती है। छुट्टी होने के बाद में अक्सर छात्र दोस्तों के साथ घूमने निकल जाते है, उसको देखते हुए दारुल उलूम देवबंद ने छात्रों को हिदायत दी है कि ऐसे मौके पर कहीं सफर न करें। अगर किसी को जरूरत है तो सफर के बाद फौरन दारुल उलूम देवबंद का रुख करें। ऐसे मौके पर चेकिंग होती है और कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाता है।