ऐसा ही कुछ नोएडा के सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के पास सजी बकरा मार्किट में देखने को मिला। जहां बॉलीवुड के तीनों खान के साथ सैफ अली खान के बेटे तैमूर की भी बोली लगी। इतना ही नहीं, तीनों खान पर इस बार तैमूर भारी पड़ते नजर आए। कारण, तैमूर की कीमत तीनों खान से कहीं अधिक रखी गई।
इतनी है बकरों की कीमत बकरा बाजार में 8 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 60 हजार रुपये तक के बकरे उपलब्ध हैं। नोएडा के बकरा बाजार में टाइगर के सलमान की कीमत 60 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार, अमिर खान की 35 हजार रुपये है। वहीं इस साल तीनों खानों पर सैफ और करीना के बेटे यानी नन्हे नवाब तैमूर खान भारी पड़े हैं। लियाकत नाम के एक व्यापारी ने बताया कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 1 लाख 35 हजार रुपये रखी गई है। बाजार में तैमूर को देखने के लिए सुबह से शाम तक लोग इकट्ठा रहे।
पिछले साल के मुकाबले इस बार धंधा मंदा बकरा बाजार के व्यापारियों का कहना है कि फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। इस बार बकरा मंडी में अमिताभ, गोविंदा, संजय दत्त नाम के भी बकरे मौजूद है। हालांकि, इस महंगाई के दौर में खरीदार महंगे बकरे नहीं खरीद पा रहे हैं। जबकि पिछली साल सेल इस बार से ज्यादा थी।