यह भी पढ़ें
NDRF ने इस खास अंदाज में दी Sardar Vallabhbhai Patel को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो
दरअसल, नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी दौड़ को केंद्रीय डॉ. महेश शर्मा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतने बड़े आयोजन में बहुत कम लोग ही जूटे थे। जबकि पिछले वर्ष हजारों लोगों ने इस रन फॉर यूनिटी में भाग लिया था। वहीं दौड़ जब समाप्त हई तब तक इसे पूरा करने वाले मात्र दर्जन भर ही लोग बचे थे। यह भी पढ़ें: Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti पर किया गया Run for Unity का आयोजन, देखें वीडियो इस अवसर पर सांसद महेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन देश के इतिहास में गौरवमयी दिवस है। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी में और भारत की आजादी के बाद जिस तरह 564 रियासतों को एक कर सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक संदेश दिया था। सरदार पटेल के सपनों को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में पूरा करने में जुटे हैं।