यह भी पढ़ें
Coronavirus के चलते नोएडा जिला प्रशासन ने भीम आर्मी के कार्यक्रम पर लगाई रोक
दरअसल, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने रविवार को नोएडा में अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया था। इसके लिए नोएडा स्थित अशोक फार्म हाऊस में प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति भी ली थी, लेकिन जैसे ही रविवार सुबह बड़ी संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता फार्म हाउस पहुंचे तो उन्हें गेट पर ताला लटका मिला। इसके साथ ही गेट पर डीएम बीएन सिंह के आदेश भी चस्पा थे। चस्पा आदेश में कहा गया था कि कोरोना के चलते फिलहाल कुछ समय के लिए कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है। यह देखते ही भीम आर्मी कार्यकर्ता गुस्से में आगबबूला हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी जब बात नहीं बन सकी तो पुलिस ने कार्यक्रम स्थल का ताला खुलवाकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को अंदर जाने की अनुमति दे दी।
बता दें कि इससे पहले चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी के गठन के लिए दिल्ली में कार्यक्रम करने की रूपरेखा तैयार की थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उन्हें दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के जुटने के अनुमान के चलते दिल्ली के नजदीक नोएडा में कार्यक्रम स्थल का चुनाव किया गया।