scriptRRB JE and SSE Recruitment 2018: रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए बंपर भर्ती, लेकिन इस वजह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी | RRB JE and SSE Recruitment 2018: railway will release JE, SSE Vacancy | Patrika News
नोएडा

RRB JE and SSE Recruitment 2018: रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए बंपर भर्ती, लेकिन इस वजह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी

RRB JE and SSE Recruitment 2018: करीब 80 हजार से भी ज्यादा JE और SSE पदों के लिए निकलेंगी वेकेंसी, लेकिन सभी पदों पर ठेके पर होंगी भर्ती

नोएडाAug 24, 2018 / 01:00 pm

Ashutosh Pathak

RRB JE and SSE Recruitment 2018

RRB JE and SSE Recruitment 2018: रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए बंपर भर्ती, लेकिन इस वजह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी

नोएडा। हर बार की तरह इस बार भी RRB ने रेलवे में JE और SSE के लिए हाजारों की सख्या में भर्ती करने की तैयारी में है। इसके लिए रेलवे बोर्ड तैयारी कर रहा है। लेकिन इन भर्ती को लेकर जो नियम सामने आएं हैं उसने टेक्निशियन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। क्योंकि रेलवे पहली बार इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम विभाग में ठेके पर भर्ती करने की योजना बना रहा है।
दरअसल रेलवे में संरक्षा वर्ग स्टाफ की कमी को देखते हुए रेलवे भर्ती बोर्ड ने तकनीकी JE और SSE के पदों के लिए भर्ती को अनुमति दे दी है। लेकिन ये ठेके पर होगी, जिसके तहत रेलवे में इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और टेलीकॉम विभाग में हजारों युवाओं को नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। ठेके का मतलब है भर्ती किए गए युवाओं को एक निश्चित समय तक के लिए नौकरी करने को मिलेगा। उसके बाद टाइम पीरियड खत्म होने के बाद आपको नौकरी से हटा दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: SBI Clerk Mains Exam Cut off 2018: इस बार क्लर्क के General-OBC के लिए इतना जाएगा कट ऑफ, SC/ST के लिए राहत

इस संबंध में गाजियाबाद के रेलवे के अधिकारी ने बताया कि मौजूदा वक्त में रेलवे में संरक्षा वर्ग के 3.5 लाख पदों में से 25 फीसदी से अधिक पद खाली है। जिससे अनुमानत: RRB के तहत रेलवे ठेके पर 80,000 से अधिक पदों पर भर्तियां की जा सकती हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड ने ठेके पर नियुक्तियां को दो साल के लिए प्रयोग के तौर पर शुरू किया है। सब ठीक रहा तो इस योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: SBI PO Result 2018: बस थोड़ी देर में जारी होगा PO Mains का रिजल्ट, परीक्षार्थी यहां देखें सबसे पहले परिणाम

वहीं इन भर्तियों में विद्युतीकरण व निर्माण कार्य के लिए इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल व सिग्नल-टेलीकॉम विभाग में सीधी भर्ती की जाएंगी। शैक्षिक योग्यता के अलावा उनकी मेडिकल जांच अनिवार्य होगी। जिसेक लिए लेवल-6 के तहत होने वाली भर्तियों में 27 से 30 हजार रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। जबकि लेवल-7 में 34 और 37 हजार वेतन मिलेगा। इसके अलावा दूसरी श्रेणी (ए) का ड्यूटी पास भी दिया जाएगा।
हालाकि इन भर्तियों से इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा खुश नहीं हैं। गाजियाबाद में रेलवे की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी का कहना है कि पहली बार रेलवे बोर्ड ने इस तरह का नियम निकाला है। दो साल ठेके पर काम करने के बाद कहां जाएंगे।
ये भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2018: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली बंपर भर्ती, वेतन भी 7 वें वेतन आयोग तहत

वहीं आपको बता दें कि अभी ALP यानी असिस्टेंस लोको पायलट के लिए परीक्षाएं चल रही हैं। ALP में परीक्षा पास करने वाले युवाओं को फुल टाइम यानी परमानेंट बेसिस पर नौकरी दी जाएगी। लेकिन RRB के लिए JE और SSE पद के लिए ठेके पर भर्ती निकालने की चर्चा ने युवाओं को निराश कर दिया है।

Hindi News / Noida / RRB JE and SSE Recruitment 2018: रेलवे में टेक्निशियन पदों के लिए बंपर भर्ती, लेकिन इस वजह से अभ्यर्थियों के चेहरे पर नहीं दिखी खुशी

ट्रेंडिंग वीडियो