यह भी पढ़े – नशे के खिलाफ CM योगी की सख्ती, 23 दिन में 12 अपराधी पकड़े गए अन्य रास्तों का बना प्लान आपको बता दें कि 26 से 31 अगस्त तक ट्विन टावर के आसपास एहतियात के तौर पर किसी भी निजी संस्था द्वारा ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह पाबंदी रहेगी। वहीं एटीएस सोसायटी तिराहा और गेझा फल मंडी को बंद रखा जाएगा। एक्सप्रेस-वे पर परी चौक की तरफ से आना वाला ट्रैफिक जेपी से पहले सेक्टर-152 के पास जो एफओबी हैए वहां के कट से सर्विस लेन पर उतारा जाएगा, जो सर्विस लेन से पुश्ता रोड होते हुए महामाया पर निकलेगा। वहीं महामाया से आने वाले वाहनों को सेक्टर-71 अंडरपास होकर जाना होगा। तरह और भी रास्तों का प्लान बनाया गया है।
यह भी पढ़े – बांके बिहारी हादसाः अलीगढ़ मंडलायुक्त ने किया मंदिर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा इस दिन होगा ध्वस्तीकरण गौरतलब है कि नोएडा में स्थित ट्विन टावर को 28 अगस्त यानी रविवार को अपराह्न 2:30 बजे उड़ा दिया जाएगा। इसके लिए टावर में करीब 3700 किलो बारूद फिट किया गया है। करीब छह माह की लंबी प्रक्रिया का अंत अब होने जा रहा है। ट्विन टावर इमारत मलबे के ढेर में बदल जाएगी। इस बिल्डिंग को गिराए जाने को लेकर सबसे महत्वूपर्ण पहलू यह है कि इसके बगल में कई इमारतें हैं। ट्विन टावर के पास एमराल्ड कोर्ट में तीन और एटीएस ग्रीन्स विलेज में चार बिल्डिंग स्थित हैं, जो इसकी जद में आ सकती हैं। इन भवनों को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी भी ब्लास्टिंग टीम के पास है।