नोएडा

Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

रोजगार समाचार, साप्ताहिक रोजगार समाचार18 से 24 अगस्त 2018: सरकारी नौकरी के लिए अलग-अलग विभागों में निकले हैं आवेदन

नोएडाAug 22, 2018 / 02:43 pm

Ashutosh Pathak

Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

नोएडा। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है। एक बार फिर हम लेकर आएं हैं साप्ताहिक रोजगार समाचार जो देश के अलग-अलग हिस्सों में सरकारी नौकरी के बारे में आपको जानकारी मिलेगी। जहां आप आवेदन करके सरकारी नौकरी करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं। क्लर्क टीचर के साथ ही इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल के साथ ही SSB में आखिरी तारीख से पहले ही आवेदन कर लें।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड- इसमें 10 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट एवं इंजीनियरिंग असिस्टेंट की वेकेंसी निकाली गई है। लेकिन आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 है। आवेदन करने के लिए उम्र सीमा 18 से 36 साल होनी चाहिए। अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आप https://plis.indianoilpipelines.in पर आवेदन कर सकते हैं।

दिल्ली सफदरजंग हॉस्पिटल- यहां 991 नर्सिंग ऑफिसर पदों की भर्ती निकाली गई है। नर्सिंग सेक्टर में अपना करियर बनाने के इच्छुक व्यक्ति आखिरी तारीख 5 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए ज्यादा से ज्यादा 35 साल की उम्र सीमा निर्धारित की गई है। लेकिन इसके लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स); या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में बैचलर, डिग्री, डिप्लोमा या संबंधित कोर्स किए हो और ज्यादा जानकारी के लिए इस साइट पर http://www.vmmc-sjh.nic.in/ आप जाएं।

जैन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल- धरमपुर, दिल्ली के लिए कुल 6 पद के लिए आवेदन मंगाए गएं हैं। जिनमे असिस्टेंट टीचर, टीजीटी, पीजीटी एवं अन्य पदों की भर्ती निकाली है। इच्छुक अभ्यर्थी 8 सितंबर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।

सफदरजंग हॉस्पिटल भर्ती 2018- इस में ग्रुप-सी एवं ग्रुप-डी पद के लिए भी आवेदन मंगाए गए हैं। जिसमें अलग-अलग पदों के लिए कुल 17 पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई है। योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं। आप आवेदन करने और पद के लिए योग्यता के अनुसार मेडिकल सुप्रिनटेन्डेंट, सफदरजंग हॉस्पिटल, नई दिल्ली- 110029 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं।

सशस्त्र सीमा बल (SSB)- एसएसबी के लिए 181 हेड कांस्टेबल, स्टाफ नर्स व अन्य कई पदों के लिए वेकेंसी निकाली गई हैं। इसके लिए आप 10 सितम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित हैं।

NHRDF भर्ती 2018– नेशनल हॉर्टिकल्चर रिसर्च एंड डेवेलपमेंट फाउंडेशन ने 5 सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट व अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 8 सितम्बर 2018 के अंदर आवेदन कर लें। सभी पदों के लिए 47 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है।

इंडिया पोस्ट- स्टाफ कार ड्राइवर (आर्डिनरी ग्रेड) जनरल सेंट्रल सर्विस के लिए 15 पदों की भर्ती निकाली है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2018 है। पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष तक की होनी चाहिए।

IHM, कोलकाता भर्ती 2018- इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलॉजी & एप्लाइड न्यूट्रीशन, कोलकाता में कुल 10 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आवेदन की आतिम तारीख 2 सितम्बर 2018 तक है। योग्य उम्मीदवार जल्दी से जल्दी आवेदन करें।
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल, बेलगाम भर्ती- असिस्टेंट मास्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2018 है। पद के लिए स्नातक की डिग्री, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बीएड किए हो। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
दक्षिणपूर्व रेलवे भर्ती 2018- ग्रुप-सी पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए उम्मीदवार को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास के साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंस्ट्रुमेंटल में डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।
 

Hindi News / Noida / Rojgar Samachar August 2018: इन सरकारी संगठनों में आखिरी तारिख से पहले जल्दी करें आवेदन, जानिए डिटेल्स और कैसे करें आवेदन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.