हम गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगे चुनाव
आरएलडी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि हम उपचुनाव सपा के साथ लड़ेंगे। हमारा सपा से गठबंधन है। जो जारी रहेगा। उपचुनाव के लिए पार्टी और नेता मिलकर तैयारी में जुट गये है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद हम मिलकर तय करेंगे कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
Video: लव मैरिज कर पत्नी से हुआ मनमुटाव तो तीन लाख रुपये में कर दिया बच्चे का सौदा
मायावती द्वारा अखिलेश यादव पर लगाये गये आरोप पर दिया यह जवाब
इतना ही नहीं आरएलडी ने इस दौरान मायावती द्वारा अखिलेश यादव पर मुस्लिम नेताओं को टिकट न देने के आरोपों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पर लगाये गये आरोप हवा हवाई है। अखिलेश यादव ने मुस्लिम कार्यकर्ता से लेकर नेता व आम जन में कभी भी भेदभाव नहीं किया। वह सभी का आदर करते हैं।