नोएडा

देश में सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लांच करने वाली कंपनी का मालिक पहुंचा थाने, जानिए ये है वजह

फोन लांच के बाद से विवादों में है रिंगिंग बेल्स कंपनी

नोएडाApr 13, 2018 / 12:53 pm

Nitin Sharma

नोएडा।आज से करीब ढ़ार्इ साल पहले 17 फरवरी 2016 को दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन मोबाइल फोन फ्रीडम 251 लांच करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स एक बार फिर सुर्खियों में आ गर्इ है। इसकी वजह इस बार कंपनी मालिक मोहित गोयल के थाने पहुंचना है। हालांकि मोबाइल लांच करने के बाद से ही इस कंपनी का मानों विवादों से नाता सा जुड़ गया। वहीं अभी तक मोबाइल तो लोगों को नहीं मिला, लेकिन उसके मालिक एक बार फिर नोएडा के सेक्टर-58 स्थित थाने पहुंच गये। यहां उन्होंने अपने ग्यारह पार्टनरों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दी है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गर्इ है।

यह भी पढ़ें

अब भाजपा के इस दबंग विधायक के भार्इ के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

इसलिए थाने पहुंचे रिंगिंग बेल्स कंपनी के मालिक

गाजियाबाद के इंदिरापुरम निवासी रिंगिंग बेल्स कंपनी के मालिक मोहित गोयल नोएडा के सेक्टर-58 स्थित थाने पहुंचे। यहां उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दिल्ली के करोल बाग इलाके में सच्चिदानंद फर्म है। इस फर्म की फैक्ट्री हरिद्वार में है। मोहित गोयल ने फोन बनाकर सप्लाई करने के लिए इस फर्म के साथ 50 करोड़ रुपये का एग्रीमेंट साइन किया था। आरोप है कि इसके लिए उन्होंने 13 करोड़ 50 लाख रुपये इस फर्म को एडवांस भी दिए थे। इसके बाद सच्चिदानंद फर्म के शेयर धारक दीपक गुप्ता और उसके साथियों ने 20- 25 लाख रुपये का सामान देकर सप्लाई बंद कर दी।

यह भी पढ़ें
गाड़ी हटाने के लिए कहा तो दबंगों ने महिला पत्रकार आैर उसके साथी के साथ किया यह काम

इन लोगों के खिलाफ दर्ज करार्इ एफआर्इआर

मोहित गोयल ने अपनी शिकायत में थाना सेक्टर-58 में सच्चिदानंद फर्म के शेयर धारक दीपक गुप्ता, पत्नी पल्लवी गुप्ता,विकास शर्मा, अशोक कुमार चड्ढा,अरुण सूरी,कविता चड्ढा, प्रमोद खुल्लर, अरुण वर्मा,राजीव जैन, रजनी अग्रवाल और ओमप्रकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर 11 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें
यूपी में शराब के साथ खाया एक ज्यादा अंडा तो हो गर्इ युवक की मौत

251 रुपये में फोन देने का किया था दावा

दो साल पूर्व 17फरवरी 2016 को मोहित गोयल ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता के दौरान दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लांच किया था। कंपनी की आेर से इसकी कीमत सिर्फ 251 रुपये रखी गर्इ। जिसके बाद इस मोबाइल को लेने वालों की भीड़ टूट पड़ी। कंपनी ने तीन दिन तक आॅनलाइन बुकिंग कर तीन महीने के बाद मोबाइल देने का वादा किया था। लेकिंग मोबाइल लांच करने से लेकर तीन दिनों में पहले ही दिन उनकी रिंगिंग बेल्स कंपनी की साइट क्रेश हो गर्इ थी। वहीं देश के बिजनेसमैन्स ने इतने सस्ते में मोबाइल मिलने की बात पर शंका जाहिर की। जिसके बाद से मोहित गोयल विवादों में घिर गये। न ही उन्होंने किसी को मोबाइल फोन दिया। इतना ही नहीं भाजपा के एक सांसद ने रिंगिंग बेल्स कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराआें में एफआर्इआर दर्ज करार्इ थी। वहीं अब मोहित गोयल ने अपने साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में एक फर्म के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Noida / देश में सबसे सस्ता स्मार्ट फोन लांच करने वाली कंपनी का मालिक पहुंचा थाने, जानिए ये है वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.