यह भी पढ़ें- कोरोना काल में छूटी नौकरी तो इंटरनेट पर ढूंढा मौत का आसान तरीका और नाइट्रोजन गैस का मास्क मुंह पर लगाकर किया सुसाइड नोएडा सेंट्रल के एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आकाश के पिता मोहन सिंह ने मसूरी थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि बुधवार को पड़ोसी उनके घर आया और उनके बेटे आकाश पर अपनी बेटी को बाइक पर ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने बेटे आकाश का फोन मिलाया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ देर बाद आकाश के दोस्त ने उसी के मोबाइल से कॉल करके आकाश के गंगनहर में कूदने की जानकारी दी। मोहन सिंह का कहना है कि युवती ने उनके बेटे से झगड़ा कर उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया। घटना के दौरान कृष्णकांत और रौनक नाम के युवक भी मौके पर थे। ये दोनों युवती व आकाश के दोस्त हैं।
ये है पूरा मामला पुलिस के अनुसार, आकाश का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। इसका पता चलते ही परिवार वालों ने दोनों की अलग-अलग जगह शादी कर दी थी। इसे लेकर आकाश परेशान था। 16 जून को आकाश प्रेमिका के साथ गंगनहर पहुंंचा। जहां दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई। युवती ने फोन कर आकाश के दोस्तों को मौके पर बुला लिया। इसी दौरान आकाश गंगनहर में कूद गया और उसके पीछे युुवती ने भी छलांग लगा दी। ग्रामीणों ने युवती को तो बचा लिया, लेकिन आकाश का कुछ पता नहीं चल सका और उसकी डूबकर मौत हो गई। इस मामले में आकाश के पिता मोहन सिंह ने युवती और दो दोस्त कृष्णकांत और रौनक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।