नाेएडा ( noida ) उत्तर प्रदेश में रेप की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नया मामला ग्रेटर नोएडा से सामने आया है। यहां नाबालिग दलित लड़की के साथ हुए रेप की वारदात हुई। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि इस घटना में लड़की की मामी पर ही आराेप लग रहे हैं। आराेपाे के अनुसार मामी ने भांजी काे हैवान के हवाले कर दिया। घटना के बाद से मुख्य आराेपी और मामी फरार हैं।
यह भी पढ़ें
प्रशासन ने राेका तो भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने कहा यूपी में अघोषित इमरजेंसी, देखें वीडियो
घटना थाना दनकौर क्षेत्र की है। यहां एक 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को उसकी अपनी मामी ने अपने जानने के हवाले कर दिया। आरोपी ने पहले नाबालिक के साथ मारपीट की और फिर रेप किया और उसे रेप के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक और लड़की के मामी के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की प्रयास में जुट गई है। यह भी पढ़ें
इजराइली दूतावास के पास बम ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई-अलर्ट
( noida rape ) दनकौर थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिक लड़की अपने मामा के घर गई थी लेकिन लड़की काे नहीं पता था कि उसी की मामी ने उसकी अस्मत का साैदा कर दिया है आराेपाें के अनुसार नाबालिक किशोरी को उसकी मामी बहला फुसला कर खेत पर ले गई। जहाँ पर पहले से मामी का जानकार युवक मौजूद था। किशोरी को उसके हवाले कर मामी वहाँ से चली गई। युवक ने पहले नाबालिक के साथ रेप करने का प्रयास किया। जब किशोरी ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की और रेप की घटना को अंजाम देने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। यह भी पढ़ें