नोएडा

12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब CCSU में ग्रेजुएशन के लिए रोल नंबर के आधार पर होंगे एडमिशन के रजिस्ट्रेशन

Highlights
– लॉकडाउन के कारण यूपी बोर्ड और सीबीएसई के रिजल्ट में देरी होने पर लिया गया निर्णय
– चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में जल्द शुरू होने जा रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
– सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन की शुरू करने प्रक्रिया अंतिम चरण में

नोएडाMay 15, 2020 / 10:39 am

lokesh verma

नोएडा. लॉकडाउन के कारण रिजल्ट में देरी से परेशान 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस बार 12वीं के रोल नंबर के आधार पर एडमिशन करने जा रहा है। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन 12वीं के रोल नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने कवायद तेज कर दी है। ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स को सीसीएसयू के पोर्टल www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
यह भी पढ़ें- Good News: 16 मई को दादरी, दनकौर और गाजियाबाद से चलेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, इस तरह मिलेगा टिकट

चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी ( Chaudhary Charan Singh University ) में कोराेना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन को देखते हुए इस बार दाखिले केवल 12वीं के रोल नंबर के आधार पर हो सकेंगे। बताया जा रहा है कि ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। स्टूडेंट्स को साइबर कैफे जाने की जरूरत नहीं पड़े और घर बैठे ही रजिस्ट्रेशन हो जाए। इसके लिए सीसीएसयू ने अपने पोर्टल को मोबाइल फ्रेंडली बना दिया है। उल्लेखनीय है कि कई जिलों में अभी तक भी यूपी बोर्ड और सीबीएसई की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में रिजल्ट भी देरी से आने की संभावना प्रबल हो गई है। स्टूडेंट्स का साल खराब न हो और एडमिशन प्रक्रिया भी जल्द हो जाए। इसके लिए ही यूनिवर्सिटी ने 12वीं के रोल नंबर को आधार मानते हुए स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन शुरू करने की तैयारी तेज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीसीएसयू में मई के तीसरे सप्ताह से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। रजिस्ट्रेशन से पहले स्थानीय कॉलेज को भी सूचना दे दी जाएगी। ग्रेजुएशन में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स संबंधित कॉलेज में भी इस विषय में जानकारी ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि सीसीएसयू में रजिस्ट्रेशन की शुरू करने प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जल्द ही ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जांएगे। जानकारी के अनुसार, रोल नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया रिजल्ट आने के सप्ताहभर बाद तक रख सकती है। इस दौरान स्टूडेंट्स को केवल अपने रोल नंबर के साथ 10वीं की डिटेल्स या पूर्व के वर्षों के नंबरों की डिटेल ऑनलाइन भरनी होगी।
यह भी पढ़ें- मेडिकल कालेज के कोरोना वार्ड की अव्यवस्थाओं पर एक्शन, दर्जनभर वीडियो वायरल होने पर प्राचार्य पर गाज

Hindi News / Noida / 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर, अब CCSU में ग्रेजुएशन के लिए रोल नंबर के आधार पर होंगे एडमिशन के रजिस्ट्रेशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.