यह भी पढ़ें
Metro में सफर करने वालों को लगा बड़ा झटका, इन लोगों को Station पर नहीं मिलेगी Entry
जिसके अंतर्गत कोई भी राशन कार्ड धारक अपनी निर्धारित राशन की दुकान के अलावा अपने आसपास की किसी भी राशन की दुकान से अपनी सुविधा के अनुसार राशन प्राप्त कर सकता है। इस योजना का समस्त पात्र लाभार्थी लाभ उठा सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकार से प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक लोग अपनी संबंधित राशन की दुकान से ही राशन ले सकते थे। लेकिन, इस योजना के बाद वह कहीं से भी राशन ले सकते हैं। इससे जिले के लाखों राशन कार्ड धारकों को लाभ होगा। वहीं राशन की दुकानों की मोनिटरिंग लगातार विभागीय अधिकारियों द्वारा की जाती है। जिससे कि किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी न हो।