नोएडा

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रैंडम कोरोना जांच, बॉर्डर बंद नहीं किया जाएगा: डीएम

Highlights:
-कोविड़-19 की टेस्टिंग में बढ़ोतरी 3500 से ज्यादा प्रतिदिन जांच
-त्यौहारो के आयोजन पर कोई रोक नहीं, लोगो की संख्या रोक नहीं
-सेल्फ रेगुलेशन पर जोर होगा, फिलहाल मास्क पर चालान पर जोर नहीं

नोएडाMar 25, 2021 / 02:02 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दिल्ली से सटे नोएडा बॉर्डर पर गुरुवार से एक बार फिर से कोरोना की रैंडम जांच की जाएगी, ताकि पॉजिविटी रेट का आंकलन किया जा सके। इसके लिए कहीं पर भी बॉर्डर बंद नहीं किया जाएगा और ना ही ट्रैफिक रोका जाएगा। बुधवार को जिलाधिकारी कैंप ऑफिस आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेरेंस में डीएम सुहास एल. वाई ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को लेकर किसी भी आयोजन पर कोई रोक नहीं रहेगी। कितने लोग इकट्ठा हो, इस पर भी कोई रोकटोक नहीं होगी। लेकिन आयोजन से पहले अनुमति लेनी होगी। सेल्फ रेगुलेशन पर जोर होगा, फिलहाल मास्क पर चालान पर जोर नहीं, लोगों से अपील है कि कोविड नियमों का पालन करें।
यह भी पढ़ें

31 मार्च को नए एक्सप्रेस-वे का तोहफा देगी मोदी सरकार, सिर्फ आधा देना होगा टोल टैक्स

उन्होंने कहा कि दिल्ली से नोएडा जाने और फिर दिल्ली से आने वाले लोगों की रैंडम कोरोना जांच की जाएगी। इसके लिए 10 टीमों का गठन किया गया है। रोजाना अलग-अलग तीन से चार स्थानों पर नमूने लिए जाएंगे। कोविड को लेकर जिला प्रशासन नई गाइडलाइन जारी करेगा। कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ रहा है और ऐसे में यहां पर अतिरिक्त सर्तकता बरती जानी आवश्यक है। बाहर से आए लोगों की जानकारी देने के लिए जिला प्रशासन ने आरडब्ल्यूए, एओए समेत अन्य सामाजिक संगठनों व निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया है। साथ ही कार्यक्रम में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष की आयु से छोटे बच्चे और गंभीर बीमारों को शामिल न होने देने के भी आदेश दिए हैं।
जिला प्रशासन ने पूरी गाइडलाइन तैयार की है। इसके तहत सभी कार्यालयों, शॉपिंग मॉल, शैक्षणिक संस्थाओं, इंडस्ट्रियों और अन्य प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए जाएंगे कि उनके यहां पर कार्यरत किसी व्यक्ति में यदि कोरोना का कोई भी लक्षण है तो उसे ऑफिस में न बुलाया जाए। सभी स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क फिर से शुरू की जाए ताकि एहतियात बरता जाए।दुकानदारों के साथ अधिकारियों को अलग से बैठक करने के निर्देश दिए जाएंगे ताकि कोविड नियमों का पालन हो सके।
यह भी देखें: सीएम योगी ने क्षय दिवस के मौके पर प्रदेश के कई जनपदों को दी स्वास्थ्य सेवाओं की सौगात

पहले के मुकाबले संक्रमण की दर भी चार गुना अधिक हो गई है। इसलिए कोविड़-19 की टेस्टिंग में काफी बढ़ोतरी की है है। आरटी-पीसीआर टेस्ट 1500 से अधिक की जा रही है। रैपिड एंटीजन टेस्ट 2 हज़ार से अधिक की जा रही है। होली मनाने घर आ रहे लोगों की आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य कर दी है। साथ ही संक्रमित मिलने पर उसके संपर्क में आने वाले 25 से 30 लोगों को क्वारंटाइन किया जा रहा है। संक्रमित मिलने पर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

Hindi News / Noida / दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फिर शुरू होगी रैंडम कोरोना जांच, बॉर्डर बंद नहीं किया जाएगा: डीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.