यह भी पढ़ें
सीएम योगी का ऐलान, रक्षाबंधन पर महिलाओं को दिया जाएगा ये बड़ा तोहफा
गाजियाबाद व अलीगढ़ के बीच चलेगी ट्रेन दरअसल, रक्षा बंधन या किसी अन्य त्योहार पर लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई अतिरिक्त बसें चलाए जाने के बाद भी बहनों को भाइयों के पास पहुंचने में काफी घंटे लग जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए इंडियन रेलवे ने यह फैसला लिया है। भारतीय रेलवे ने त्योहार के मद्देनजर गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच विशेष ईएमयू ट्रेन (04442/04441) चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगी। राखी स्पेशल ट्रेन गाजियाबाद से सुबह 10.55 बजे चलेगी, जो दोपहर 1.15 पर अलीगढ़ पहुंचेगी। अलीगढ़ से यह वापस दोपहर 01.25 पर निकलेगी और दोपहर 3.40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी। इसके अलावा सहारनपुर और ब्यास (पंजाब) के बीच भी एक अनारक्षित विशेष ट्रेन चलेगी। यह भी पढ़ें