नोएडा

Raksha bandhan 2018: Bollywood Songs के बिना अधूरा है रक्षाबंधन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है

Raksha Bandhan 2018: रक्षाबंधन के गानों की लिस्ट, यहां देखें Rakhi Song, Raksha Bandhan Song List कर सकते हैं Download
 

नोएडाAug 24, 2018 / 02:26 pm

Ashutosh Pathak

Raksha bandhan 2018: बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधंन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है

नोएडा। 26 अगस्त को Raksha Bandhan का त्यौहार मनाया जाएगा। इस बार रक्षाबंधन रविवार को छुट्टी के दिन पड़ रहा है जिससे भाई-बहनों को काफी सहूलियत मिलेगी। अब जबकी रक्षाबंधन को महज 8 दिन का समय बचा है तो बाजार पूरी तरह राखियों से सज गए हैं। लेकिन इन सब के बीच राखी के गाने भी लोग खूब सुन रहे हैं। यहां तक की बाजार में भी रक्षाबंधन के गानों की धूम है। जिसे लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं।
बॉलीवुड गानो के बिना कोई भी त्यौैहार अधूरा सा है। भाई-बहन के इस प्यार को फिल्मी पर्दे पर भी खूब दिखाया गया। लेकिन इन फिल्मों में उनके Raksha Bandhan Song काफी फेमस हुए। रक्षा बंधन के जितने भी गाने सुने जाते हैं वो सभी पुराने गाने हैं, जो सदाबाह की तरह है जिन्हें आज भी लोग उतने ही चाव से सुनते हैं। जैसे गाने ये उन दिनों में बने वैसे आज की फिल्मों में नहीं देखने को मिले। आज हम रक्षाबंधन के उन्हीं गानों को आपके लिए लेकर आएं हैं जिसेस आप आसानी से सर्च कर सकें और Free download करने में गानों को सोचना न पड़े और परेशानी नहीं हो।
‘Bhaiya Mere Rakhi Ke Bandhan Ko Nibhana’ (Chhoti Bahen)

‘Behna Ne Bhai Ki Kalai Se’ (Resham Ki Dori)

‘Mere Bhaiyya Mere Chanda’ (Kaajal)

rang birangi rakhi lekar aayi behna ( Anpadh )
rakhi dhagon ka tyohar (Rakhi)

yeh rakhi bandhan hai aisa (Beimaan)

ise samjho na resham ( Tiranga )

meri behna ye rakhi ki laaj tera bhaiya (Ghar Dwaar )

chanda re mere bhaiya se kehna teri behna yaad kare ( Chambal Ki Kasam )
meri behna diwani hai par wo samjhti hai sabse wo sayani hai ( Andhaa Kanoon)

‘Phoolon Ka Taron Ka’ (‘Hare Rama Hare Krishna )

‘Meri Pyari Behaniya’ (Sachaa Jutha’)

नोएडा की रहने वाली सुकन्या का कहना है कि उन्होंने फिलहाल राखी तो नहीं खरीदी है लेकिन वो अभी गाने खूब सुन रही हैं। इसके साथ ही उनके भाई ने बताया कि राखी से पहले उन्होंने कई गाने भी डाउनलोड कर रखे हैं। बहन के प्रेम के बगैर तो राखी को कोई मोल ही नहीं। बहन राखी की डोर के रूप में भैया की कलाई पर अपना ढेर सार प्यार और शुभकामनाएं ही तो बांधती है। भाई-बहन के प्यार का त्यौहार रक्षा बंधंन हर साल मानाया जाता है। जब बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा धागा बानती है। बहन इस रक्षा बंधन के माध्यम से भाई की सलामती की कामना करती है तो वहीं बदले में भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं।

Hindi News / Noida / Raksha bandhan 2018: Bollywood Songs के बिना अधूरा है रक्षाबंधन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.