नोएडा

Raksha Bandhan 2018 : Bollywood के इन गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार, नोएडा के लोग कर रहे Download

Raksha Bandhan नजदीक आते ही लोग Google और Youtube पर raksha bandhan songs download करने और सुनने के लिए लगातार सर्च करने लगे हैं।

नोएडाAug 25, 2018 / 05:15 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। 26 अगस्त 2018 को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का त्योहार मनाया जाएगा। भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक इस त्योरहार का हर किसी को इंतजार रहते है। वहीं त्योहार के नजदीक आते ही नोएडा समेत वेस्ट यूपी के लोग Google और Youtube पर Raksha Bandhan songs download करने और सुनने के लिए लगातार सर्च करने लगे हैं। दरअसल, बॉलीवुड फिल्म (bollywood movie songs) के कई ऐसे Raksha Bandhan Ke Gane MP3 हैं जिनमें भाई-बहन के प्यार को बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है। इन फिल्म के गानों को आज भी लोग खूब सुनते और गुनगुनाते हैं।
यह भी पढ़ें
रक्षा बंधन के गाने सर्च कर रहे नोएडा के युवा, ये हैं Top 10 Songs

राखी से पहले ही Mp3 Song Download किए

नोएडा की रहने वाली दिव्या ने बताया कि उन्हें हर साल रक्षाबंधन का इंतजार रहता है। इस साल उन्होंने अपने भाई लव के लिए टॉय राखी खरीदी है, क्योंकि उनका भाई 12 साल का है। इसके साथ ही उन्होंने Raksha Bandhan Songs in Hindi MP3 भी डाउनलोड किए हैं।
यह भी पढ़ें
बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधंन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है

लोग गूगल पर सर्च कर रहे गाने

गाजियाबाद की म्यूजिक टीचर प्रतिभा सक्से ना का कहना है कि रक्षाबंधन के लिए बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक गाने हैं। जिन्हें सुनने पर भाई बहन का प्यार और भी बढ़ जाता है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से उनके स्टूडेंट्स ने इस तरह के कई गाने उनसे सीखे हैं। उन्होंने बताया कि लोग MP3 Songs of Rakshabandhan Free Downloads करने के लिए गूगल पर भी सर्च कर रहे हैं और राखियों की दुकानों पर अब Raksha Bandhan Song 2018 सुनाई पड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : क्या आप रक्षाबंधन पर इन गानों को अभी भी सुनते है…

ये हैं Bollywood Top 10 Songs

1. भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना, छोटी बहन को न भुलाना (Chhoti Bahen)

2. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है (Hare Rama Hare Krishna)
3. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया, सज आएंगे दूल्हेब राजा (Sachaa Jutha)

4. बहना ने भाई की कलाई से प्यालर बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है (Resham Ki Dori)
5. नहीं मैं नहीं देख सकता तूझे रोते हुए (Majboor)

6. बहना ओ बहना, तेरी डोली मैं सजाऊंगा (Adalat)

7. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन (Kajal)

8. ये राखी बंधन है ऐसा (Beiman)
9. इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (Tiranga)

10. हम बहनों के लिए मेरे भैया (Anjana)

Hindi News / Noida / Raksha Bandhan 2018 : Bollywood के इन गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधन का त्योहार, नोएडा के लोग कर रहे Download

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.