यह भी पढ़ेंं : शिव की भक्ति में लीन इस बालक के साथ हुआ ऐसा, जिसपर कभी भी आपको नहीं होगा विश्वास दरअसल, भाई-बहनों का त्यौहार रक्षाबंधन इस बार 26 अगस्त 2018 को है। प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को निर्देश दिया है। जिसके अनुसार महिलाओं को यह सुविधा परिवहन निगम की बसों में 25 अगस्त के रात 12 बजे से 26 अगस्त की रात 12 बजे के बीच उपलब्ध होगी। महिलाओं को सफर की सुविधा साधारण सेवा एवं एसी बस जनरथ, शताब्दी एवं वॉल्वो में हासिल होगी। रक्षाबंधन के दिन नोएडा डिपो की बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें
भाजपा कार्यकर्ताआें के बीच आपसी सामंजस्य बढ़ाने के लिए हार्इकमान ने लिया यह निर्णय, सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे
नोएडा के सेक्टर-35 स्थित उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के एआरएम सतेंद्र वर्मा ने बताया कि सरकार के निर्देश के अनुसार यह फ्री राइड की सुविधा परिवहन निगम की बसों में 25 अगस्त के रात 12 बजे से 26 अगस्त की रात 12 बजे के बीच उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि यहां से बसें आगरा, अलीगढ़, हरिव्दार, कोटव्दार, देहरादून के अलावा मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर और दिल्ली के लिए जाती हैं। जिनमें पचास हजार लोग यात्रा करते हैं। जिसमें से लगभग एक तिहाई संख्या महिलाओं की रहती है। यह भी पढ़ें