यह भी पढ़ें
राखी बांधकर लाैट रहे परिवार की कार ईस्टर्न पेरिफेरल पर ट्रक से टकराई, मां-बेटी की माैत, तीन घायल
( Raksha Bandhan) नाेएडा जेल सुपरिंटेंडेंट विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जेल में बंदियों से परिजनों के मुलाकात पर पाबंदी लगाई गई है। रक्षाबंधन के पर्व के लिए पुलिस महानिदेशक और महानिरीक्षक कारागार ने बहनों की ओर से आई राखियों को बंदियों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। एक अगस्त की शाम तक जेल प्रशासन को मिली सभी रक्षासूत्र बंदियों को उपलब्ध कराए गए। शासन के निर्देश के तहत राखियों को सेनिटाइज करने के बाद दिया गया। बंदियों ने एक-दूसरे को राखी बांधकर पर्व की खुशियां मनाई। जेल अधीक्षक ने बताया कि परिजनों और बहनों की ओर से आए संदेश को भी रिकार्ड कर बंदियों को सुनाया गया। जेल प्रशासन ने भी सभी बंदियों को पर्व की बधाई दी। यह भी पढ़ें