यह भी पढ़ें
raksha bandhan 2018 bhadra kaal : रक्षा बंधन पर यह है भद्रा काल का समय, इस दौरान नहीं बांधें राखी सावन की पूर्णिमा पर मनाया जाता है पर्व मुरादाबाद के ज्योतिष पंकज वशिष्ठ ने बताया कि इस बार 26 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा। उनका कहना है कि रक्षा बंधन सावन या श्रावण मास की पूर्णिमा को पड़ता है। इस बार पूर्णिमा 25 अगस्त की दोपहर 3.16 बजे से शुरू होकर 26 अगस्त शाम 5.25 तक रहेगी। इसका मतलब भाई-बहन का राखी का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें
Raksha bandhan 2018: सैकड़ों सालों से भी पहले से मनाया जा रहा है रक्षा बंधन, ऐसे मिले प्रमाण
यह है शुभ मुहूर्त Raksha Bandhan के दिन राखी बांधने के लिए शुभ मुहूर्त का भी खासा महत्व होता है। ज्योतिष पंकज वशिष्ठ ने बताया 26 अगस्त यानी रविवार के दिन सुबह 5.59 बजे से शाम 5.25 मिनट तक त्यौहार मनाया जा सकता है। उनका कहना है कि इस दिन भी तीन शुभ मुहूर्त हैं। इनमें भाई की कलाई पर राखी बांधने पर दीर्घायु का आशीर्वाद मिलता है। पहला मुहूर्त सुबह 8.30 से 10.55 बजे तक है। इसके बाद दूसरा मुहूर्त दोपहर 1.40 से 2.25 तक है। इसके अलावा तीसरा मुहूर्त दोपहर 3 बजे से शाम 4.30 तक है। यह भी पढ़ें
Raksha bandhan 2018: बॉलीवुड गानों के बिना अधूरा है रक्षाबंधंन, क्या आपने भी इन गानों को खूब सुना है
इस समय है राहु काल उन्होंने बताया कि इस बार कई साल बाद ऐसा योग पड़ रहा है कि भद्रा काल सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगा, इसलिए रविवार को करीब साढ़े 11 घंटे राखी बांधी जा सकती है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रविवार को शाम 4.30 बजे के बाद से rahu kaal लग जाएगा। अच्छा होगा कि बहनें उससे पहले ही भाइयों को राखी बांध दें। यह भी पढ़ें