यह भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2018: रक्षा बंधन पर इस समय से शुरू हो जाएगा राहु काल, इससे पहले ही बांध लें राखी
गूगल पर सर्च कर रहे हैं गाने गाजियाबाद में रहने वाली म्यूजिक टीचर प्रतिभा सक्सेना का कहना है कि उन्होंने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद ली है। वे यहीं बुलंदशहर में रहते हैं। वह उस दिन वहां जाकर अपने भाइयों को राखी बांधेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनके कई स्टूडेंट्स ने उनसे रक्षा बंधन के गानों के बारे में भी पूछा था। उनके शिष्यों ने भी गूगल पर जाकर गानों को सर्च किया था तो उन्हें gaana.com पर गाने गिल गए थे। यह भी पढ़ें
Raksha Bandhan 2018: रक्षा बंधन पर यह है भद्रा काल का समय, इस दौरान नहीं बांधें राखी
‘भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ है सबसे ज्यादा पसंद रक्षा बंधन के टॉप 10 गानों की बात की जाए तो उनके अनुसार, सबसे ऊपर छोटी बहन फिल्म का गाना सबसे ऊपर आता है। 1959 में बनी छोटी बहन का गाना ‘भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना’ उन्हें सबसे अच्छा लगता है। इसके बाद बाकी गानों का नंबर आता है। यह भी पढ़ें
Raksha bandhan 2018: भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले कर लें ये काम,बदल जाएगा जीवन
Top 10 Songs 1. भइया मेरे राखी के बंधन को निभाना, छोटी बहन को न भुलाना (छोटी बहन) 2. फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है (हरे रामा, हरे कृष्णा )3. मेरी प्यारी बहनिया बनेगी दुल्हनिया, सज आएंगे दूल्हे राजा (सच्चा-झूठा)
4. बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है, प्यार के दो तार से संसार बांधा है (रेशम की डोरी)
5. नहीं मैं नहीं देख सकता तूझे रोते हुए (मजबूर)
6. बहना ओ बहना, तेरी डोली मैं सजाऊंगा (अदालत) 7. मेरे भैया, मेरे चंदा, मेरे अनमोल रतन (काजल) 8. ये राखी बंधन है ऐसा (बेईमान) 9. इसे समझो न रेशम का तार भैया, मेरी राखी का मतलब है प्यार भैया (तिरंगा)
10. हम बहनों के लिए मेरे भैया (अंजाना)
यह भी पढ़ें