नोएडा

Video: राजनाथ सिंह फिर बदलेंगे अपनी सीट, वेस्‍ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर खूब उठापटक चल रही है, गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक बार लखनऊ से वेस्‍ट यूपी की तरफ रुख करेंगे, सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को राजस्‍थान के अलवर भेजा जा सकता है

नोएडाMar 13, 2019 / 03:08 pm

sharad asthana

राजनाथ सिंह फिर बदलेंगे अपनी सीट, वेस्‍ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव, केंद्रीय मंत्री को जाना पड़ेगा दूसरे क्षेत्र!

नोएडा। लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर खूब उठापटक चल रही है। उम्‍मीदवारों को लेकर भी जमकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस दौरान भाजपा के कई वर्तमान सांसदों का पत्‍ता साफ होने की भी चर्चा है। इस दौरान राजनीतिक गलियारों में एक चर्चा ने हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है क‍ि गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक बार अपनी लोकसभा सीट बदलेंगे। लखनऊ से वह एक बार फिर वेस्‍ट यूपी की तरफ रुख करेंगे। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि वह गौतमबुद्ध नगर से ताल ठोक सकते हैं। जबक‍ि स्‍थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा को राजस्‍थान के अलवर भेजा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Lok Sabha Eelction 2019: वीवीपैट मशीन हैक हो सकती है कि नहीं, पढ़ि‍ए यह खबर- देखें वीडियो

गाजियाबाद से लड़ा था 2009 का चुनाव

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2009 का लोकसभा चुनाव गाजियाबाद से लड़ा था। उसके बाद उन्‍होंने लखनऊ की ओर रुख किया। 2014 के चुनाव में वह वहां से संसद पहुंचे। इस बार माना जा रहा है कि वह गौतबुद्ध नगर से ताल ठोक सकते हैं। व‍ह डॉ. महेश शर्मा की जगह मैदान में उतर सकते हैं। राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह नोएडा के विधायक हैं। ऐसे में उन्‍हें यहां अच्‍छा सपोर्ट भी मिल जाएगा। बताया जा रहा है क‍ि गठबंधन से टक्‍कर लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह एक विशेष रणनीति पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लगा बड़ा झटका!

BJP को फायदा

डॉ. महेश शर्मा का है विरोध

दरअसल, गौतमबुद्ध नगर में डॉ. महेश शर्मा का विरोध भी है। सूत्रों के मुताबिक, जनपद की ग्रामीण आबादी में पार्टी के प्रति गुस्सा है, जो क्षेत्र की कुल आबादी का 40 फीसदी है। ग्रामीण इलाकों के विधानसभा क्षेत्र खुर्जा, सिंकदराबाद और जेवर आते हैं। संसदीय क्षेत्र के 19 लाख में से 12 लाख मतदाता ग्रामीण इलाके से आते हैं। जबक‍ि शहरी मतदाताओं की संख्या 7 लाख है। इनमें मुस्लिम, गुज्जर और जाटों के बाद राजपूतों की संख्या सबसे अधिक है। यह जातीय समीकरण भी राजनाथ सिंह के पक्ष में जाता है। नोएडा के विधायक पंकज सिंह राजनाथ सिंह के बेटे हैं। वहीं, कुछ स्‍थानीय दिग्‍गज भी टिकट को लेकर लाइन में हैं। इस दौरान गुटबाजी से बचने के लिए भी आलाकमान ऐसा कदम उठा सकता है। राजनाथ सिंह का कोई विरोध भी नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले सपा, बसपा और रालोद के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच दिखा ऐसा नजारा, आप भी देखें वीडियो

अलवर से मिल सकता है टिकट

वहीं, डॉ. महेश शर्मा को राजस्‍थन के अलवर सीट से टिकट दिया जा सकता है। उनका जन्म भी अलवर के मनेठी गांव में हुआ था। उधर, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल भी गौतमबुद्ध नगर से अपना दावा जता चुके हैं।

Hindi News / Noida / Video: राजनाथ सिंह फिर बदलेंगे अपनी सीट, वेस्‍ट यूपी की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.